सवाई माधोपुर में गूंजा हैप्पी न्यू ईयर, रणथंभौर में जश्न:होटल-रिसॉट्र्स में हुआ सेलिब्रेशन; 12 बजते ही एक- दूसरे को दी शुभकामनाएं
| Retrui News | Retrui
सवाई माधोपुर में गूंजा हैप्पी न्यू ईयर, रणथंभौर में जश्न:होटल-रिसॉट्र्स में हुआ सेलिब्रेशन; 12 बजते ही एक- दूसरे को दी शुभकामनाएं
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
सवाई माधोपुर वासियों सहित देश विदेश से आए पर्यटक बुधवार रात को साल 2025 स्वागत करते दिखाई दिए। इस दौरान युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी जश्न में डूबे हुए नजर आए है। सवाई माधोपुर के रणथम्भौर रोड स्थित सभी होटल्स में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान यहां पर्यटकों के लिए अलग-अलग होटल्स में अलग-अलग इंतजाम किए गए। रणथंभौर रोड स्थित चार सितारा होटल फर्न रणथम्भौर रिसोर्ट में देशी विदेशी पर्यटक मस्ती में झूमते हुए दिखाई दिए। यहां लोग फिल्मी गानों पर थिरकते हुए नजर आए। नए साल 2026 का काउंट डाउन शुरू होते ही युवाओं में जबरदस्त जोश देखा गया।सभी ने खुले दिल से न्यू ईयर का स्वागत किया और एक दूसरे को बधाइयां दी। इस साल रणथम्भौर में पर्यटन सीजन पीक पर रहा। इसके कारण देश विदेश से अच्छी तादाद में यहां पहुंचे। इन पर्यटकों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा व उनका परिवार भी शामिल रहा। गांधी परिवार ने यहां होटल शेर बाग में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। रणथम्भौर में पिछले एक सप्ताह से 5 जनवरी तक सभी होटल हाउस फुल है। यहां के बड़े से छोटे सभी होटल्स फुल हो गए। सवाई माधोपुर में 31 दिसंबर बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी रही। यहां कई होटल्स में डीजे नाइट्स और अलग अलग प्रोग्राम्स का आयोजन किया है। हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा रणथंभौर, एक-दूसरे को बधाई दी रणथम्भौर के प्रमुख और बड़े होटलों में पहले से ही न्यू ईयर पार्टियों के आयोजनों की पहले से बुकिंग हो चुकी थी। पार्टियों में डांस के साथ-साथ अन्य इवेंट आयोजित किए गए। जिनमें कैम्प फायर और म्युजिक इवेंट शामिल थे। यहां रात 12 बजते ही आतिशबाजी की गई और लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दी। रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन Photos...
सवाई माधोपुर वासियों सहित देश विदेश से आए पर्यटक बुधवार रात को साल 2025 स्वागत करते दिखाई दिए। इस दौरान युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी जश्न में डूबे हुए नजर आए है।
.
सवाई माधोपुर के रणथम्भौर रोड स्थित सभी होटल्स में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान यहां पर्यटकों के लिए अलग-अलग होटल्स में अलग-अलग इंतजाम किए गए।
होटल फर्न रणथंभौर रिसोर्ट में नए साल के स्वागत में की गई कलाकारी।
रणथंभौर रोड स्थित चार सितारा होटल फर्न रणथम्भौर रिसोर्ट में देशी विदेशी पर्यटक मस्ती में झूमते हुए दिखाई दिए। यहां लोग फिल्मी गानों पर थिरकते हुए नजर आए। नए साल 2026 का काउंट डाउन शुरू होते ही युवाओं में जबरदस्त जोश देखा गया।सभी ने खुले दिल से न्यू ईयर का स्वागत किया और एक दूसरे को बधाइयां दी। इस साल रणथम्भौर में पर्यटन सीजन पीक पर रहा। इसके कारण देश विदेश से अच्छी तादाद में यहां पहुंचे।
रणथंभौर स्थित एक होटल में राजस्थान की बहरूपिया कला के कलाकार स्वांग रचाए हुए दिखाई दिए।
इन पर्यटकों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा व उनका परिवार भी शामिल रहा। गांधी परिवार ने यहां होटल शेर बाग में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। रणथम्भौर में पिछले एक सप्ताह से 5 जनवरी तक सभी होटल हाउस फुल है। यहां के बड़े से छोटे सभी होटल्स फुल हो गए। सवाई माधोपुर में 31 दिसंबर बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी रही। यहां कई होटल्स में डीजे नाइट्स और अलग अलग प्रोग्राम्स का आयोजन किया है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रणथंभौर चौपाटी पर विशेष लाइटिंग की सजावट देखने को मिली।
हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा रणथंभौर, एक-दूसरे को बधाई दी
रणथम्भौर के प्रमुख और बड़े होटलों में पहले से ही न्यू ईयर पार्टियों के आयोजनों की पहले से बुकिंग हो चुकी थी। पार्टियों में डांस के साथ-साथ अन्य इवेंट आयोजित किए गए। जिनमें कैम्प फायर और म्युजिक इवेंट शामिल थे। यहां रात 12 बजते ही आतिशबाजी की गई और लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की शुभकामनाएं दी।
रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन Photos...
रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति देती कलाकार।
रणथंभौर के एक होटल में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान देसी विदेशी पर्यटक।
रणथंभौर के एक होटल में नये साल का जश्न मनाते युवक युवतियां।