अलवर में 12 साल की बच्ची की खेलते-खेलते मौत:पिता बोले- कोई बीमारी नहीं थी, समझ नहीं आया क्या हुआ
अलवर में एक 12 साल की बच्ची की सोमवार रात करीब 8 बजे खेलते-खेलते मौत हो गई। मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है। परिवार का कहना है कि बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मृत बच्ची भूमिका के पिता मनोज कुमार ने बताया- बेटी सोमवार शाम को घर के बाहर अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रही थी। तभी अचानक बड़ी बेटी दौड़कर आई कि भूमिका गिर गई। उठ नहीं रही। उसे जाकर देखा तो बेहोश मिली। घटना के तुरंत बाद अलवर जिला हॉस्पिटल लेकर आए। करीब 20 से 30 मिनट में अस्पताल पहुंच गए थे। यहां आने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तीन बहनें हैं, पिता कपड़े की दुकान पर काम करते हैं बच्ची के पिता मनेाज के तीन बेटियां हैं। मनोज कुमार चूड़ी मार्केट में मजदूरी का काम करते हैं। पिता का कहना है कि बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। अचानक गिरने से एक बार लगा मिर्गी आ गई होगी। कुछ ही मिनट के बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया। समझ नहीं आया कि क्या हुआ। बच्ची के सिर पर चोट का निशान नहीं शिवाजी पार्क थाना पुलिस के एएसआई शमसुद्दीन ने बताया- बालिका के पिता ने रिपोर्ट दी कि शिवाजी पार्क में उसकी बेटी शाम करीब 8 बजे के आसपास घर के बाहर खेल रही थी। खेलते समय पैर फिसलकर गिर गई। अलवर जिला हॉस्पिटल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर सिद्धार्थ विजयवर्गीय का कहना है कि बच्ची के परिवार वाले बिना पोस्टमॉर्टम के ही उसे ले गए। बिना देखे हम भी कोई कमेंट नहीं कर सकते।
अलवर शहर के शिवाजी पार्क में 12 साल की छात्रा खेलते-खेलते गिर गई और तुरंत मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे के आसपास की है। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत होना लग रहा है। लेकिन डॉक्टर का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। 12 साल की बालिका भूमिका के पिता मनोज कुमार ने बताया कि बेटी सोमवार शाम को घर के बाहर दूसरी बहन के साथ खेल रही थी। तभी अचानक उसकी बेटी दौड़कर आई कि भूमिका गिर गई और उठ नहीं रही। उसे जाकर देखा तो वह बेहोश मिली। घटना के तुरंत बाद अलवर जिला अस्पताल लेकर आए। करीब 20 से 30 मिनट में अस्पताल पहुंच गए थे। यहां आने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल में डॉक्टर तक आने में 30 मिनट का समय भी नहीं लगा। उससे पहले ही बालिका ने दम तोड़ दिया। शिवाजी पार्क थाना पुलिस के एएसआई समसूद्दीन ने बताया कि बालिका के पिता ने रिपोर्ट दी कि शिवाजी पार्क में उसकी बेटी शाम करीब 8 बजे के आसपास घर 1 क 29 शिवाजी पार्क के बाहर खेल रही थी। खेलते समय पैर फिसलकर गिर गई। माथे पर चोट लगने से मौत हो सकती है। लेकिन बालिका के सिर पर कोई चोट का निशान नहीं है। तीन बहनें हैं, पिता कपड़े की दुकान पर काम करते हैं बालिका के पिता मनेाज के तीन बेटियां हैं। तीनों पढ़ती हैं। मनोज कुमार चूड़ी मार्केट में मजदूरी का काम करते हैं। पिता का कहना है कि कोई पहले से बीमारी नहीं थी। अचानक गिरने से एक बार लगा मिर्गी आ गई होगी। लेकिन कुछ ही मिनट के बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया। समझ नहीं आया कि हुआ क्या।