एटीएम कार्ड बदलकर 1.20 लाख निकाले:भाई के खाते से रुपए निकालने गया था पीड़ित; घर पहुंचने पर वारदात का पता चला
अजमेर में नसीराबाद सिटी थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें शातिर ठगों ने दिनदहाड़े युवक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। पिता ने जब एटीएम कार्ड देखा तो पता चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। भाई के खाते से रुपए निकालने गया था नसीराबाद के जयपुरिया मोहल्ला निवासी सुनील जैन शनिवार को सुभाष गंज अनाज मंडी स्थित यस बैंक के एटीएम पर अपने भाई अनिल जैन के खाते से रुपए निकालने गए थे। इसी दौरान एटीएम के अंदर मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने बातों में उलझाकर चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। एटीएम कार्ड बदलने की बात से अनजान पीड़ित सुनील जैन राशि निकालने के बाद अन्य काम निपटाने के बाद करीब 2-3 घंटे बाद अपने घर पहुंचे और अपने पिता को रुपए व एटीएम कार्ड सौंपा। तभी पिता ने कार्ड देखकर बताया कि यह उनका कार्ड नहीं है। पीड़ित सुनील जैन को ठगी की वारदात पता चला तो उसने बैंक में संपर्क किया, उसे पता चला कि खाते से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही नसीराबाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। (इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद) ............ ये खबर भी पढ़ें.... दरगाह खादिमों के लाइसेंस आवेदन की लास्ट डेट कल:अभी तक किसी ने भी नहीं किया अप्लाई,पहले ही खादिम जता चुके विरोध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दरगाह कमेटी की ओर से खादिमों के लाइसेंस के लिए आवेदन करने की कल लास्ट डेट है। इसके बावजूद अभी तक एक भी खादिम ने आवेदन फॉर्म नाजिम कार्यालय में जमा नहीं कराया है। (पूरी खबर पढें)
नसीराबाद सिटी थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें शातिर ठगों ने दिनदहाड़े युवक का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से एक लाख 20 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। पिता ने जब एटीएम कार्ड देखा तो पता चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। नसीराबाद के जयपुरिया मोहल्ला निवासी सुनील जैन शनिवार को सुभाष गंज अनाज मंडी स्थित यस बैंक के एटीएम पर अपने भाई अनिल जैन के खाते से रुपए निकालने गए थे। इसी दौरान एटीएम के अंदर मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने बातों में उलझाकर बड़ी चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। एटीएम कार्ड बदलने की बात से अनजान पीड़ित सुनील जैन राशि निकालने के बाद अन्य काम निपटाने के बाद करीब 2-3 घंटे बाद अपने घर पहुंचे और अपने पिता को रुपए व एटीएम कार्ड सौंपा। तभी पिता ने कार्ड देखकर बताया कि यह उनका कार्ड नहीं है। जिस पर पीड़ित सुनील जैन को ठगी की वारदात की जानकारी मिली। बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि खाते से लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही नसीराबाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। (इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद) ............ पढें ये खबर भी.... दरगाह खादिमों के लाइसेंस आवेदन की लास्ट डेट कल:अभी तक किसी ने भी नहीं किया अप्लाई,पहले ही खादिम जता चुके विरोध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दरगाह कमेटी की ओर से खादिमों के लाइसेंस के लिए आवेदन करने की कल लास्ट डेट है। इसके बावजूद अभी तक एक भी खादिम ने आवेदन फॉर्म नाजिम कार्यालय में जमा नहीं कराया है। (पूरी खबर पढें)