सवाई-माधोपुर में चौथ माता को चोला चढ़ाकर मेले की शुरुआत:पहुंचने लगी पैदल यात्रा; 1200 जवान सुरक्षा संभाल रहे
चौथ का बरवाड़ा में प्रसिद्ध चौथ माता के लक्खी मेले का औपचारिक आगाज आज किया गया। यहां पंचायत प्रशासन की ओर से चोला और झंडा चढ़ाने के साथ मेले की शुरुआत हुई। हालांकि मेले की मुख्य शुरुआत 5 जनवरी से होगी, लेकिन इससे पहले सात दिवसीय लक्खी मेले की विधिवत शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ कर दी गई। बैंड बाजों के साथ निभाई परंपरा इस अवसर पर मेला परिसर में पंचायत की साधारण सभा की बैठक प्रशासक सीता सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसके बाद बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के माध्यम से चौथ माता मंदिर पहुंचकर माता को चोला अर्पित किया गया। चोला चढ़ाने के बाद दोपहर से ही श्रद्धालुओं का पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जो देर शाम तक जारी रहा।मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा करीब 1200 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं चिकित्सा विभाग की 6 टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगी। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उपसरपंच बद्री महावर, चुटकुला का नाम दे दिया सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश स्वर्णकार, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुर्जर, पंचायत सदस्य अरविंद कश्यप सहित आदि मौजूद रहे। इनपुट- दिलराज मीणा
चौथ का बरवाड़ा में प्रसिद्ध चौथ माता के लक्खी मेले का औपचारिक आगाज आज किया गया। यहां पंचायत प्रशासन की ओर से चोला और झंडा चढ़ाने के साथ मेले की शुरुआत हुई। हालांकि मेले की मुख्य शुरुआत 5 जनवरी से होगी, लेकिन इससे पहले सात दिवसीय लक्खी मेले की विधिवत शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ कर दी गई। बैंड बाजों के साथ निभाई परंपरा इस अवसर पर मेला परिसर में पंचायत की साधारण सभा की बैठक प्रशासक सीता सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसके बाद बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के माध्यम से चौथ माता मंदिर पहुंचकर माता को चोला अर्पित किया गया। चोला चढ़ाने के बाद दोपहर से ही श्रद्धालुओं का पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा।मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा करीब 1200 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं चिकित्सा विभाग की 6 टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगी। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उपसरपंच बद्री महावर, चुटकुला का नाम दे दिया सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश स्वर्णकार, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुर्जर, पंचायत सदस्य अरविंद कश्यप सहित आदि मौजूद रहे। इनपुट- दिलराज मीणा।