श्री राजपूत सभा की 125 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
कार्यालय संवाददाता | करौली श्री राजपूत सभा करौली के संरक्षण में श्रीराजपूत अधिकारी-कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को शहर के महाराजा गोपाल सिंह श्री राजपूत छात्रावास परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। श्री राजपूत सभा के जिला प्रवक्ता वेद प्रकाश सिंह लालाजी व कार्यक्रम के सहसंयोजक नरेंद्र सिंह टटवाई ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने जिला करौली के राजपूत समाज को हमेशा संगठित करने के साथ एक जुट किया। यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जो हम सब सपना देख रहें हैं कि हमारे बच्चे एक दिन देश का नाम रोशन करें वह सपना सच होता दिख दहा है। जो मुझे यहां प्रतिभाएं सम्मानित होने के बाद देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यही वह प्रतिभाएं हैं जो हमारे सपनों को पूरा करेंगी। इस दौरान मुख्य रूप से उन्होंने समाज की प्रतिभाओं को राजपूत हॉस्टल जयपुर व एसएमएस इंस्टीट्यूट में विशेष सुविधाएं देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि गिर्राज सिंह मलिंगा पूर्व विधायक बाड़ी ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका साथ भाजपा या कांग्रेस पार्टी सहित अन्य कोई पार्टी नहीं देंगी। आपका साथ केवल आपकी पढ़ाई, आपका हुनर ही आपका साथ देंगी। इसलिए अपना भविष्य बनाने के लिए पढ़ाई जरूरी है। वहीं समाज सेवा राजनीति से ऊपर है और सच्ची सेवा से ही जनप्रतिनिधि बनकर विधानसभा तक पहुंचा जा सकता है। पूर्वी राजस्थान क्षेत्रीय जागरूकता अभियान के प्रणेता शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा कि राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास नेतृत्व का इतिहास रहा है। समाज को आईएएस-आईपीएस के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी प्रेरित करने की आवश्यकता है। पूर्व कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी युवाओं को केवल सरकारी सेवाओं के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि योग्यता अनुसार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने समाज में एकता पर बल देते हुए कहा कि राजनीतिक दृष्टि से सशक्त होने के लिए संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान हमारी 125 प्रतिभाओं को अतिथियों की ओर से कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ उनको मार्ग दर्शन मिला है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिएं। जिससे सभी के हमें विचार सुनने को मिलें। उन्होंने कहा कि अगला प्रतिभा सम्मान समारोह हिंडौन सिटी में आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ पुष्प अर्पण करने मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत से हुई। मंच का संचालन रघुराज सिंह ने किया। इस अवसर पर जिले की कार्यकारिणी जिले भर से आए राजपूत समाज के तहसील कार्यकारिणी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।