साल की सबसे बड़ी गिरावट से चांदी 12500 और सोना 4000 रुपए सस्ता
जयपुर | अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कीमत में आई जोरदार गिरावट से मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 4,000 तथा 22 कैरेट सोना 3,700 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। वहीं, इस साल की एक दिनी सबसे बड़ी गिरावट के साथ चांदी 12,500 रुपए टूटकर 2.40 लाख रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी सोना 38.90 डॉलर बढ़कर 4382.50 डॉलर तथा मार्च डिलीवरी चांदी 5.115 डॉलर तेजी से 75.575 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 240 चांदी रिफाइनरी 239.5 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 13,850 रुपए, सोना जेवराती 12,950 तथा वापसी 12,650 रुपए प्रति ग्राम।
जयपुर | अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कीमत में आई जोरदार गिरावट से मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 4,000 तथा 22 कैरेट सोना 3,700 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया। वहीं, इस साल की एक दिनी सबसे बड़ी गिरावट के साथ चांदी 12,500 रुपए
.
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 240 चांदी रिफाइनरी 239.5 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 13,850 रुपए, सोना जेवराती 12,950 तथा वापसी 12,650 रुपए प्रति ग्राम।