बाड़मेर में नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा:12,650 प्रतिबंधित टैबलेट्स जब्त, आरोपी फरार, NDPS में केस
बाड़मेर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रीको थाना पुलिस, डीएसटी (District Special Team) और एएनटीएफ (Anti Narcotics Task Force) की संयुक्त टीम ने दानजी की होदी इलाके में दबिश देकर 12,650 अवैध नशीली टैबलेट्स बरामद की हैं। इनमें 1329 प्रतिबंधित कोम्बी पैक किट शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान औषधि नियंत्रण अधिकारी शांतिलाल परिहार भी मौके पर मौजूद रहे। नशीली दवाओं के गोदाम की मिली थी सूचना पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि दानजी की होदी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों का गोदाम संचालित किया जा रहा है और यहीं से अवैध सप्लाई की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रीको थाना पुलिस, डीएसटी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई। कमरे से मिला नशे का जखीरा टीम ने दानजी की होदी निवासी दीपसिंह पुत्र हीरसिंह के कमरे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कमरे से 6,645 प्रतिबंधित टैबलेट्स (कोम्बी पैक किट) और करीब 6,000 अन्य नशीली टैबलेट्स बरामद की गईं। जब्त की गई सभी दवाइयां एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं। NDPS एक्ट में केस, आरोपी की तलाश जारी रीको थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि जब्त की गई नशीली दवाइयों को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मकान मालिक दीपसिंह पुत्र हीरसिंह की तलाश की जा रही है। मामले की आगे की जांच सदर थानाधिकारी करतार सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन नशीली दवाओं की सप्लाई कहां से हो रही थी और किन-किन इलाकों में इन्हें खपाया जाना था। कार्रवाई के बाद नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बाड़मेर जिले की रीको, डीएसटी और एनएनटीएफ की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12650 अवैध नशीली टैबलेट्स बरामद की है। इसमें 1329 प्रतिबंधित कोम्बी पैक किट बरामद किए है। कार्रवाई के दौरान औषधी नियंत्रण अधिकारी शांतिलाल परिहार भी मौके पर मौजूद रहे। नशीली दवा के गोदाम का इनपुट था सूचना मिली थी कि दानजी की होदी इलाके में बड़ी मात्रा में नशीली दवाईयों का गोदाम बना हुआ है। साथ यहां से अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना पर डीएसटी, एएनटीएफ और रीको थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानजी की होदी दीपसिंह पुत्र हीरसिंह के कमरे पर दबिश दी गई। दबिश और तलाशी के दौरान कमरे में से प्रतिबंधित कोम्बी पैक किट 6645 टैबलेट्स और अन्य 6 हजार टैबलेट्स मिली। इस दौरान ओषधि नियंत्रण अधिकारी शांतिलाल परिहार भी मौके पर मौजूद रहे। NDPS एक्ट में मामला दर्ज रीको थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया- नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मकान मालिक दीपसिंह पुत्र हीरसिंह दानजी की होदी का पता लगाया जा रहा है। यह टैबलेट्स एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आती है। इसकी आगे की जांच सदर थानाधिकारी करतार सिंह की ओर से की जा रही है।