अंडर-13 में हिमाक्ष ने किया उलटफेर, सिद्धांत को हराया
ओएन दीक्षित जयपुर जिला बैडमिंटन के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अंडर-13 बॉयज कैटेगरी में हिमाक्ष ने दूसरे वरीयता प्राप्त सिद्धांत सिंह को हरा बड़ा धमाका किया। इसके अलावा सभी सीडेड खिलाड़ियों ने अपने-अपने पहले राउंड के मैच जीत अगले राउंड में प्रवेश किया। पहले दिन लगभग 350 मैच खेले गए। अंडर-11 बॉयज में टॉप सीड नैतिक बंसल, लक्षित रेवार सहित 16 खिलाड़ी तीसरे राउंड में पहुंचे। गर्ल्स के अंडर-11 में टॉप सीड राशि सिंघल व रूहानी यादव सहित 16 खिलाड़ी प्री क्वार्टर में पहुंचे। अंडर-13 में टॉप सीड अनीश चाहर सहित 32 खिलाड़ी तीसरे राउंड में पहुंचे। गर्ल्स अंडर-13 में टॉप सीड पद्मजा और रेणुका बिश्नोई समेत 16 खिलाड़ियों ने तीसरे राउंड में प्रवेश किया। मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ व प्रधान आयकर निदेशक अन्वेषण अवधेश कुमार, पूर्व चीफ जस्टिस एन के जैन और पंकज दीक्षित ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला सचिव मनोज दासोत के अनुसार अध्यक्ष अनिल मेहता द्वारा अपनी मां के नाम से स्वर्गीय शांति मेहता स्कॉलरशिप प्रारंभ करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि शांति मेहता राष्ट्रीय स्तरीय की बैडमिंटन खिलाड़ी रही थीं। उन्होंने कहा कि अंडर-15 तथा अंडर-19 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में चार खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 21000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी।
ओएन दीक्षित जयपुर जिला बैडमिंटन के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अंडर-13 बॉयज कैटेगरी में हिमाक्ष ने दूसरे वरीयता प्राप्त सिद्धांत सिंह को हरा बड़ा धमाका किया। इसके अलावा सभी सीडेड खिलाड़ियों ने अपने-अपने पहले राउंड के मैच जीत अगले राउंड में
.
अंडर-11 बॉयज में टॉप सीड नैतिक बंसल, लक्षित रेवार सहित 16 खिलाड़ी तीसरे राउंड में पहुंचे। गर्ल्स के अंडर-11 में टॉप सीड राशि सिंघल व रूहानी यादव सहित 16 खिलाड़ी प्री क्वार्टर में पहुंचे। अंडर-13 में टॉप सीड अनीश चाहर सहित 32 खिलाड़ी तीसरे राउंड में पहुंचे। गर्ल्स अंडर-13 में टॉप सीड पद्मजा और रेणुका बिश्नोई समेत 16 खिलाड़ियों ने तीसरे राउंड में प्रवेश किया।
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ व प्रधान आयकर निदेशक अन्वेषण अवधेश कुमार, पूर्व चीफ जस्टिस एन के जैन और पंकज दीक्षित ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला सचिव मनोज दासोत के अनुसार अध्यक्ष अनिल मेहता द्वारा अपनी मां के नाम से स्वर्गीय शांति मेहता स्कॉलरशिप प्रारंभ करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि शांति मेहता राष्ट्रीय स्तरीय की बैडमिंटन खिलाड़ी रही थीं। उन्होंने कहा कि अंडर-15 तथा अंडर-19 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में चार खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 21000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाएगी।