किमी लंबी पाइप लाइन बिछेगी, 133 टंकियां बनेंगी
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर मनीष जैन का कहना है कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के लोग भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सूरजगढ़ में गोशाला समिति ने पानी का टैंक बनाने के लिए 16 हजार वर्ग जमीन दी है। यहां दो टैंक बनेंगे, जो कस्बे व सूरजगढ़ के ग्रामीण इलाकों की प्यास बुझाने में मददगार होंगे। घरड़ाना कलां, ढांढोत कलां, घरड़ाना खुर्द, सिलारपुरी, ठिचौली, चूड़िना, पिचानवां, उदयपुरवाटी में, गढ़ला कलां समेत कई स्थानों पर लोगों ने पेयजल टंकियों व जलाशय के लिए जमीन दी है। इस परियोजना के तहत चिड़ावा में 70 लाख लीटर पानी क्षमता का डैम बनेगा। यहां स्वच्छ जलाशय बनेंगे। इसके साथ ही मलसीसर, झुंझुनूं, सीथल, गुढ़ागौड़जी, रघुनाथपुरा, उदयपुरवाटी, मणकसास, चंवरा, गाड़ाखेड़ा, घरड़ाना खुर्द, सिंघाना, बुहाना, बलौदा, पांथरोली, सूरजगढ़ में दो रिजरवायर क्लीयर स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे। इनके साथ ही इन स्थानों पर कलस्टर पंपिग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जहां से पानी की टंकियों में पानी पहुंचाया जाएगा। पानी की टंकियों से जल सप्लाई होगा। इस योजना के तहत 5200 किमी लंबी लाइन बिछाई जाएगी। 133 पानी की टंकियां बनाई जाएगी। 17 पंप हाउस बनाए जाएंगे। 17 स्वच्छ जलाशय बनाए जाएंगे। कई गांवों व स्थानों पर ग्रामीणों ने पंप हाउस व टंकियों के लिए जमीन दी है। यह योजना पूरी होने पर 7.10 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इससे पेयजल समस्या से जूझ रहे 1.06 लाख घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से कुंभाराम परियोजना का पानी पहुंचेगा। अविनाश शर्मा | झुंझुनूं डार्क जोन में आ चुके झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ व उदयपुरवाटी विधानसभा में पेयजल के लिए नहरी पानी पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। जिले के अहम प्रोजेक्ट में शामिल कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी सूरजगढ़, बुहाना, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी जैसे चार कस्बों व 284 गांवों को पानी मिलेगा। परियोजना में अभी तक झुंझुनूं व खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रों में ही नहरी पानी सप्लाई हो रहा है। जिले में वैसे तो 2013 में ही कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी लाने का प्रयास शुरू हो गया था। छह महीने पहले सरकार ने 1092 करोड़ रुपए का बजट जारी किया। उसके बाद टेंडर हुए। इस महीने की शुरुआत से काम शुरू हुआ। जायका फंड से हो रहे इस कार्य को एलएंडटी कंपनी कर रही है। जल जीवन मिशन को भी शामिल किया है। उदयपुरवाटी, सूरजगढ़, गुढ़ागौड़जी कस्बों व 284 गांवों को पीने का नहरी पानी मिलेगा। सूरजगढ़ विधानसभा के 191 तथा उदयपुरवाटी के 94 गांव शामिल हैं। बुहाना, पांथड़ोली, सिंघाना, घरड़ाना कलां, बलौदा, ठिचौली, किढवाना, पिचानवां, गुर्जरवास, थली, खानपुर, सिलारपुरी, ढांढोत कलां इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ^1092 करोड़ रुपए की लागत से यह अहम प्रोजेक्ट सूरजगढ़, बुहाना, सिंघाना, गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी कस्बों व 284 गांवोंे में पेयजल पहुंचेगा। एक दर्जन से अधिक गांवों में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। वाटर टैंक व अन्य काम भी शुरू कर रहे हैं। - विक्रम कुमावत, एक्सईएन जलदाय विभाग खेतड़ी बुहाना में भिर्र रोड पर बनाया गया प्लांट। - फोटो सुरेंद्र डैला, बुहाना