अजमेर में 14 जनवरी को संगीतमय सुंदरकांड पाठ:5151 आसनों की ऑनलाइन बुकिंग होगी; रसराज महाराज करेंगे वाचन
अजमेर के दयानंद कॉलेज, ब्यावर रोड (खेल मैदान) में आगामी 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ, महाआरती का आयोजन होगा। अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल ने पोस्टर विमोचन कर समारोह की जानकारी दी। अजमेर दक्षिण श्री सनातन संस्कृति संरक्षण प्रन्यास के तत्वावधान में सर्वकल्याण की भावना के साथ हो रहे इस कार्यक्रम में 5151 आसनों पर एक साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं महाआरती होगी। भदेल ने बताया कि धार्मिक आयोजन में रसराज महाराज (दिल्ली वाले) के श्रीमुख से संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन आसन बुकिंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आसन बुक कर सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। ऑनलाइन आसन बुकिंग प्रक्रिया “पहले आओ – पहले पाओ” के सिद्धांत पर आधारित है। जो श्रद्धालु पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनका आसन स्वतः पहले बुक होगा। अजमेर में आठ घंटे तक रहेगी लाइट गुल अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज कई क्षेत्रों में 8 घंटे तक पावर कट होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। ......... पढें ये खबर भी.... अरावली बचाने के लिए कांग्रेस ने निकाले पैदल मार्च:कहा- भाजपा सरकार कर रही प्रकृति का विनाश, बर्दाश्त नहीं कांग्रेस की ओर से रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और अरावली बचाओ अभियान को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में अरावली पर्वतमाला की रक्षा करने, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का आह्वान किया गया। साथ ही, केंद्र की भाजपा सरकार पर प्रकृति का विनाश करने का आरोप लगाया गया। पूरी खबर पढें
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। आज कई क्षेत्रों में 8 घंटे तक पावर कट होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। बिजली संबंधी समस्या के लिए यहां करें कॉल टाटा पावर प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं फील्ड इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबर पर उपभोक्ता अपने सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं।