बाड़मेर-बालोतरा का भूगोल बदलने का विरोध, 14 को जनआक्रोश रैली:सचिन पायलट होंगे शामिल, 9 दिन से पूर्व मंत्री धरने पर
बाड़मेर और बालोतरा का भूगोल बदलने के विरोध में धोरीमन्ना बिजली घर के सामने धरना रविवार को 9वें दिन भी जारी है। 14 जनवरी को जन आक्रोश रैली धोरीमन्ना में करना प्रस्तावित है। इसमें सचिन पायलट समेत कांग्रेस के नेता पहुंच सकते है। पहले यह 13 जनवरी को प्रस्तावित थी। धरना स्थल पर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल समेत कांग्रेस नेता पहुंचे। पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी लगातार सर्द हवाओं में धरना स्थल पर सो रहे है। चौधरी का कहना है कि जब तक सरकार गुड़ामालानी और धोरीमन्ना को बालोतरा को शामिल करने पर पुनर्विचार नहीं करती है तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। दरअसल, राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर की डेट का नोटिफिकेशन 2 जनवरी की रात को सामने आया था। इसमें बाड़मेर और बालोतरा जिले के पुनर्गठन कर सीमाएं बदल दी गई है। बाड़मेर से धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को नए जिले बालोतरा में शामिल कर दिया। वहीं बायतु को फिर से बाड़मेर जिले में लिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस नोटिफिकेशन का एक तरफ विरोध हो रहा है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता खुशी जाहिर कर रहे हैं। रविवार को नेशनल हाईवे 68 धोरीमन्ना कस्बे के बिजली घर के सामने धरना स्थल स्थल से एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग, जनप्रतिनिधि समेत रैली शामिल होकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे। सीएम के नाम का ज्ञापन 9वें दिन भी दिया। 14 जनवरी को निकलेगी जन आक्रोश रैली रैली में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सांगरिया विधायक अभिमन्यु विश्नोई, एनएसयूआई अध्यक्ष विनोद जाखड़, निर्मल चौधरी, लाडनू विधायक मुकेश भाखर, परबसर विधायक राम निवास गावड़िया, बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री साले मोहम्मद, पूर्व पदमाराम मेघवाल, विधायक रूपाराम धनदे, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, भीनमाल विधायक समजजित सिंह धरने में शामिल होना प्रस्तावित है।
बाड़मेर और बालोतरा का भूगोल बदलने के विरोध में धोरीमन्ना बिजली घर के सामने धरना रविवार को 9 वे दिन भी जारी है। 14 जनवरी को जन आक्रोश रैली धोरीमन्ना में करना प्रस्तावित है। इसमें सचिन पायलट समेत कांग्रेस के नेता पहुंच सकते है। पहले यह 13 जनवरी को प्रस्तावित थी। धरना स्थल पर बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल समेत कांग्रेस नेता पहुंचे। पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी लगातार सर्द हवाओं में धरना स्थल पर सो रहे है। चौधरी का कहना है कि जब तक सरकार गुड़ामालानी और धोरीमन्ना को बालोतरा को शामिल करने पर पुनर्विचार नहीं करती है तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। दरअसल, राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर की डेट का नोटिफिकेशन 2 जनवरी की रात को सामने आया था। इसमें बाड़मेर और बालोतरा जिले के पुनर्गठन कर सीमाएं बदल दी गई है। बाड़मेर से धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को नए जिले बालोतरा में शामिल कर दिया। वहीं बायतु को फिर से बाड़मेर जिले में लिया गया। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस नोटिफिकेशन का एक तरफ विरोध हो रहा है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता खुशी जाहिर कर रहे हैं। रविवार को नेशनल हाईवे 68 धोरीमन्ना कस्बे के बिजली घर के सामने धरना स्थल स्थल से एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग, जनप्रतिनिधि समेत रैली शामिल होकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे। सीएम के नाम का ज्ञापन 9वें दिन भी दिया। 14 जनवरी को निकलेगी जन आक्रोश रैली रैली में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सांगरिया विधायक अभिमन्यु विश्नोई, एनएसयूआई अध्यक्ष विनोद जाखड़, निर्मल चौधरी, लाडनू विधायक मुकेश भाखर, परबसर विधायक राम निवास गावड़िया, बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व मंत्री साले मोहम्मद, पूर्व पदमाराम मेघवाल, विधायक रूपाराम धनदे, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, भीनमाल विधायक समजजित सिंह धरने में शामिल होना प्रस्तावित है।