पाली के रानी-जवाई बांध स्टेशन पर रुकेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें:बंगलूरू और गुजरात का सफर होगा आसान, 14 जनवरी से शुरू होगा ठहराव
पाली जिले के रानी और जवाई बांध क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें बंगलूरू और गुजरात की यात्रा के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने 14 जनवरी से जोधपुर-बैंगलुरू एक्सप्रेस (16533/16534) और गांधीधाम कैपिटल-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस (19411/19412) का रानी और जवाई बांध रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक दिया गया है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को दोनों स्टेशनों से सीधी ट्रेन सुविधा मिल सकेगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। रानी स्टेशन पर ट्रेन का समय गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बैंगलुरू एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी रेलवे स्टेशन पर सुबह 08:42 बजे पहुंचेगी और 08:44 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 16534 बैंगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस 13 जनवरी से रानी स्टेशन पर 10:54 बजे पहुंचेगी और 10:56 बजे रवाना होगी। जवाई बांध स्टेशन पर ट्रेन का समय गाड़ी संख्या 19411 गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस 14 जनवरी से जवाई बांध स्टेशन पर दोपहर 14:23 बजे पहुंचेगी और 14:25 बजे रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 15 जनवरी से जवाई बांध स्टेशन पर सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी और 10:07 बजे रवाना होगी। यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत इन ट्रेनों के ठहराव से रानी और जवाई बांध क्षेत्र के यात्रियों को अब जोधपुर या फालना जैसे बड़े स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे अपने नजदीकी स्टेशन से ही वे बंगलूरू, गुजरात सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा कर सकेंगे।
पाली जिले के रानी और जवाई बांध क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की खबर है। 14 जनवरी से जवाई बांध और रानी रेलवे स्टेशन पर जोधपुर बैंगलोर (16533) और गांधीधाम कैपिटल-दौलतपुर चौक (19411) का संचालन शुरू होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को बंगलौर, गुजरात जाने के लिए दोनों रेलवे स्टेशनों से ट्रेन मिल सकेगी। रेलवे की ओर से अभी प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक दोनों ट्रेनों का ठहराव दिया है। गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बैंगलुरू 14 जनवरी से रानी स्टेशन पर 08.42 बजे आएगी जो 08.44 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 16534, बैंगलुरू -जोधपुर 13 जनवरी से रानी स्टेशन पर 10.54 बजे आएगी और 10.56 बजे रवाना होगी।
गाडी संख्या 19411, गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक 14 जनवरी से जवाई बांध स्टेशन पर 14.23 बजे आएगी और 14.25 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल 15 जनवरी से जवाईबांध स्टेशन पर 10.05 बजे आएगी और 10.07 बजे रवाना होगी।