अंडर-14 अल्फा कप में प्रियांश और माली रहे मैन ऑफ द मैच
जयपुर | अल्फा अंडर-14 कप में बुधवार को रॉयल एकेडमी और लक्ष्य एकेडमी ने जीत दर्ज की। पहले मैच में रॉयल एकेडमी ने बीएन एकेडमी को 6 विकेट से हराया। बीएन ने 127 रन बनाए। रॉयल ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु यादव ने 64 रन बनाए। दूसरे मैच में लक्ष्य एकेडमी ने मैन ऑफ द मैच प्रियांशु माली (33 रन और 2 विकेट) के ऑलराउंड खेल से अल्फा एकेडमी को 68 रन से पराजित किया। लक्ष्य एकेडमी ने 200 रन बनाए। उत्सव शर्मा ने 57 रन बनाए। अल्फा एकेडमी 132 रन ही बना सकी। एकलव्य ने 46 रन बनाए।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Priyansh And Mali Were The Man Of The Match In The Under 14 Alpha Cup
जयपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जयपुर | अल्फा अंडर-14 कप में बुधवार को रॉयल एकेडमी और लक्ष्य एकेडमी ने जीत दर्ज की। पहले मैच में रॉयल एकेडमी ने बीएन एकेडमी को 6 विकेट से हराया। बीएन ने 127 रन बनाए। रॉयल ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
.
मैन ऑफ द मैच प्रियांशु यादव ने 64 रन बनाए। दूसरे मैच में लक्ष्य एकेडमी ने मैन ऑफ द मैच प्रियांशु माली (33 रन और 2 विकेट) के ऑलराउंड खेल से अल्फा एकेडमी को 68 रन से पराजित किया। लक्ष्य एकेडमी ने 200 रन बनाए। उत्सव शर्मा ने 57 रन बनाए। अल्फा एकेडमी 132 रन ही बना सकी। एकलव्य ने 46 रन बनाए।