बाड़मेर में 1.46 करोड़ का नशा किया नष्ट:डोडा पोस्त, स्मैक और इंजेक्शन समेत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जलाए गए
बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 36 मामलों में जब्त मादक पदार्थों को पुलिस ने फायरिंग रेंज में जलाकर नष्ट किया। इस निस्तारण में कुल 4.48 क्विंटल डोडा पोस्त, 345.62 ग्राम स्मैक, 90 ग्राम एमडी, 15 किलो 504 ग्राम नशीला पाउडर, 853 टैबलेट और 233 इंजेक्शन शामिल थे। इन सभी मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 1.46 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सात थानों की कार्रवाई में जब्त नशे को किया नष्ट एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों को कोर्ट के आदेशानुसार कमेटी की निगरानी में पुलिस फायरिंग रेंज में जलाकर नष्ट किया गया। इलेक्ट्रिक कांटे और तेल-लकड़ी से किया गया जलाकर नष्ट कमेटी की निगरानी में पुलिस ने सभी मादक पदार्थों का वजन इलेक्ट्रिक कांटे से करवाया, फिर तेल और लकड़ियों की मदद से फायरिंग रेंज में जलाकर नष्ट किया। मालखानों में जगह बनी, नई जब्ती सुरक्षित रखी जाएगी एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि लंबे समय से थानों के मालखानों में रखे मादक पदार्थों का निस्तारण होने से अब मालखानों में पर्याप्त जगह बन गई है। इससे आने वाले समय में जब्त किए जाने वाले अन्य मादक पदार्थों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद निस्तारण के दौरान एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी नितेश आर्य, डीएसपी रमेश कुमार, पुलिस लाइन सीआई मनोहरलाल, धोरीमन्ना थानाधिकारी दीपसिंह, शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला मालखाना प्रभारी सहित सभी संबंधित थानों के मालखाना प्रभारी मौजूद रहे।
बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 36 मामलों में जब्त अवैध मादर्थ को पुलिस फायरिंग रेंज में जलाकर निस्तारण किया गया। इसमें 4.48 क्विंटल डोडा पोस्त, 345.62 ग्राम स्मैक, 90 ग्राम एमडी, 15 किलो 504 ग्राम नशीला पाउडर, 853 टेबलेट, 233 इंजेक्शन शामिल है। जिसकी अनुमानित कीमत 1.46 करोड़ रुपए है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार जिले कके विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थो का कोर्ट के आदेशानुसार कमेटी की निगरानी में पुलिस फायरिंग रेंज में जलाकर नष्ट किया गया।
इसमें धोरीमन्ना थाने में 11, पुलिस थाना रागेश्वरी के 8, पुलिस थाना नागाणा के 6, पुलिस थाना धनाऊ के 4, पुलिस थाना शिव के 3, पुलिस थाना बाखासर के 2, पुलिस थाना रीको व गिराब के 1-1 इस तरह कुल 36 मामले एनडीपीएस के है। इन मामलों में 4.48 क्विंटल डोडा पोस्त, 345.62 ग्राम स्मैक, 90 ग्राम एमडी, 15 किलो 504 ग्राम नशीला पाउडर, 853 टैबलेट, 233 इंजेक्शन जब्त किए थे। कमेटी की निगरानी में इलेक्ट्रिक कांटे से वजन करवाया जाकर तेल व लकड़ियों की मदद से जलाकर नष्ट किया गया। एसपी ने बताया- थानों के मालखानों में लंबे समय से रखे माल का निस्तारण होने से मालखाना में पर्याप्त जगह होने से जब्त सुदा अन्य माल को सुरक्षित रखा जा सकेगा। निस्तारण के दौरान एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी नितेश आर्य, डीएसपी रमेश कुमार, पुलिस लाइन सीआई मनोहरलाल, धोरीमन्ना थानाधिकारी दीपसिंह, शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश, जिला मालखाना प्रभारी तथा पुलिस थाना धनाऊ, नागाणा, रीको, गिराब, शिव, बाखासर, रागेश्वरी व धोरीमन्ना के मालाखाना प्रभारी उपस्थित थे।