कोटपूतली अस्पताल में मदर लैब का उद्घाटन:148 से अधिक जांचें निःशुल्क, मरीजों को मिलेगा लाभ
कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में मदर लैब का विधायक हंसराज पटेल ने उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी और संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर जोन यदुराज सिंह नाथावत भी उपस्थित रहे। ये मशीन अस्पताल को भेंट की इस दौरान सीएसआई के तहत अस्पताल को लगभग 1 करोड़ रुपए के उपकरण भेंट किए। इनमें सी-आर्म मशीन, आर्थोपेडिक टेबल, एनेस्थिसिया वर्क स्टेशन और मल्टीपेरा मॉनिटर शामिल हैं। ये उपकरण हड्डी रोग से संबंधित मरीजों के उपचार और ऑपरेशन में सहायक होंगे। भामाशाहों के कार्यों की सराहना की विधायक पटेल ने इस अवसर पर भामाशाहों द्वारा जनसेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से प्रोत्साहन की भावना बनी रहती है। विधायक ने कंपनी के अधिकारी एम. सुब्रता सिल और जनरल मैनेजर रमेश सांखला का धन्यवाद व्यक्त किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्कर राज गुर्जर ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले के एकमात्र जिला चिकित्सालय में शुरू की गई इस नई मदर लैब में विटामिन, हार्मोन, लिपिड और थायराइड जैसी लगभग 148 प्रकार की जांचें निशुल्क की जाएंगी। मरीजों के लिए 51 कंबल भेंट डॉ. गुर्जर ने यह भी बताया-कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों से हड्डी रोग से संबंधित जटिल ऑपरेशन चिकित्सालय में किए जा सकेंगे, जिससे मरीजों को इलाज के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इन नवीनतम उपकरणों को नर्सिंग अधिकारी गौतम शर्मा की प्रेरणा से कंपनी द्वारा भेंट किया गया है। कार्यक्रम के दौरान, स्व. जितेंद्र कसाणा की पुण्यतिथि पर विधायक की उपस्थिति में महेंद्र कसाणा ने मरीजों के लिए चिकित्सालय को 51 कंबल भी भेंट किए। ये रहे उपस्थित इस अवसर पर हीरालाल रावत, हरदान पायला, पंकज पटेल, करण पटेल, हेमंत राठौड़, डॉ. पिस्ता मीणा, पूरण सिंह शेखावत (नर्सिंग अधीक्षक), राजाराम यादव, गौतम शर्मा (नर्सिंग अधिकारी), नेतराम यादव, रामचौधरी, राजवीर सिंह, अंकित और चिकित्सालय स्टाफ सहित कई आमजन मौजूद रहे।
कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में मदर लैब का विधायक हंसराज पटेल ने उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी और संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर जोन यदुराज सिंह नाथावत भी उपस्थित रहे।