हनुमानगढ़ की अरुणा और आरती का अंडर-15 टीम में चयन:राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम से खेलेंगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता
हनुमानगढ़ जिले की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी अरुणा और आरती बिश्नोई का चयन राजस्थान की अंडर-15 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। अरुणा सेन पुत्री मदन लाल सेन, निवासी परलीका को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। वहीं, आरती बिश्नोई पुत्री विष्णु बिश्नोई निवासी चंदूरवाली, का चयन तेज गेंदबाज के तौर पर हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम के साथ बीसीसीआई द्वारा 2 जनवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता के लिए टीम जल्द ही कोलकाता रवाना होगी। जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके निरंतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि अरुणा और आरती ने जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है और उनसे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जिला क्रिकेट संघ की चयन समिति का आभार भी व्यक्त किया गया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ को दिया। उन्होंने कहा कि संघ और कोचों के मार्गदर्शन से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिला है। जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और रणजी ट्रॉफी अंपायर राजीव गोदारा ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक हनुमानगढ़ जिले के कुल छह खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इसे जिले के लिए एक रिकॉर्ड उपलब्धि बताया और कहा कि इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जिले की अरुणा और आरती बिश्नोई का चयन राजस्थान की अंडर-15 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है।
हनुमानगढ़ जिले की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी अरुणा और आरती बिश्नोई का चयन राजस्थान की अंडर-15 एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने लगातार बेहतर प्रदर्शन के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है।