टोंक| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल रहे स्पोर्ट्स पर्सन एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए विशेष शिविर लगेगा। यह शिविर 15 से 17 जनवरी तक अजमेर में आयोजित होगा। अजमेर में लगने वाले इस शिविर में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 350 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 45 सहित कुल 395 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच का काम किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थी उपस्थित हो सकेंगे। प्रत्येक तिथिवार उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर वाइज सूचना राजस्व मंडल की वेबसाइट landrevenue.rajastha n.gov. in पर उपलब्ध करा दी गई है। दिव्यांगजन पात्रता जांच में केवल मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ओएल (वन लेग) (लोअर लिंब) की श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा।
Document Verification Will Be Done From 15th To 17th January.
टोंक14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
टोंक| राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सफल रहे स्पोर्ट्स पर्सन एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए विशेष शिविर लगेगा। यह शिविर 15 से 17 जनवरी तक अजमेर में आयोजित होगा। अजमेर में लगने वाले इस शिविर में ग
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर