खैरथल-तिजारा में विमुक्त घुमन्तु समुदाय को सरकारी योजनाओं का संबल:15 से 30 जनवरी तक लगेंगे विशेष शिविर, शत-प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य
खैरथल-तिजारा जिले में विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय के पात्र व्यक्तियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 15 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक जिले की सभी पंचायत समितियों और नगर निकाय क्षेत्रों में लगेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन घुमन्तु पहचान प्रमाण-पत्र जारी करना और उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं में पंजीकृत कर लाभ दिलाना है। इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित किया जाएगा। शिविरों में वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना और अन्य विभागीय योजनाओं के आवेदन भी मौके पर तैयार किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में ये शिविर पंचायत समिति सभागारों में आयोजित होंगे, जबकि शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय कार्यालयों में लगेंगे। किशनगढ़बास में 15 जनवरी, मुंडावर में 16 जनवरी, कोटकासिम में 19 जनवरी और तिजारा में 20 जनवरी को पंचायत समिति स्तर पर शिविर लगेंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद खैरथल में 21 जनवरी, नगरपालिका किशनगढ़बास में 22 जनवरी, मुंडावर में 23 जनवरी, कोटकासिम में 27 जनवरी, नगर परिषद तिजारा में 28 जनवरी, भिवाड़ी में 29 जनवरी और टपूकड़ा में 30 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। शिविरों के सफल संचालन के लिए उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर निकाय आयुक्त/अधिशासी अधिकारी के साथ-साथ सामाजिक न्याय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन शिविरों में चिकित्सा दल द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे और निशुल्क दवा किट का वितरण भी होगा। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।