न्यू ईयर पार्टी के लिए ड्रग्स लाता नाइजीरिया नागरिक गिरफ्तार:पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला, 15 लाख की स्मैक-एमडी-कोकीन के साथ 4 आरोपी भी पकड़े
सी.एस.टी. जयपुर पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त कर एक विदेशी नागरिक सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 179.09 ग्राम स्मैक, 12.26 ग्राम एमडी ड्रग्स (क्रिस्टल), 27.17 ग्राम कोकीन, नशीली दवाओं की दो टैबलेट (81 मिलीग्राम) और ब्रेजा कार जब्त की। वहीं कानोता में पकड़ा गया नाइजीरिया के विदेशी नागरिक के पास जांच के दौरान वैध पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला। उसके पास से मिली ड्रग्स जयपुर में न्यू ईयर पार्टी में सप्लाई होनी थी। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत यह संयुक्त कार्रवाई तीन थाना क्षेत्रों में की गई। कानोता थाना क्षेत्र में विदेशी नागरिक एमडी ड्रग्स-कोकीन के साथ गिरफ्तार CST टीम को एक संदिग्ध अफ्रीकी नागरिक के दिल्ली से जयपुर आने की सूचना मिली। इस पर टीम ने कानोता थाना पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए ऑगस्टीन एग्बो (27) निवासी एनुगु, नाइजीरिया हाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपी से 12.26 ग्राम एमडी ड्रग्स, 27.17 ग्राम कोकीन, नशीली दवाओं की दो टैबलेट (81 मिलीग्राम) तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी के पास वैध पासपोर्ट व वीजा नहीं होना पाया गया। कानोता थानाप्रभारी मुनिंदर सिंह ने बताया- विदेशी नागरिक ऑगस्टीन एग्बो को बगराना टोल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली से नशे की सामग्री लेकर जयपुर आ रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि न्यू ईयर की पार्टी में जयपुर में नशे की सप्लाई होनी थी। पुलिस आरोपी से जयपुर में किसे सप्लाई करने वाला था। इस मामले में जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ के बाद खुलासे होने की संभावना है। 77.10 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, गाड़ी बदल-बदलकर जाते थे अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर CST टीम ने पुलिस थाना बगरू के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए संगीता सांसी उर्फ मोगली (30) निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज कॉलोनी थाना रामगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से 77.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बगरू थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया- आरोपी संगीता सांसी को पुलिस ने बगरू टोल से पकड़ा। ये पुलिस से बचने के लिए गाड़ी बदल-बदल कर पहुंचते थे। टोल के पास संगीता सांसी को डिटेन किया गया। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बगराना से विजय सांसी से माल लाकर बगरू इलाके में बेचने की बात स्वीकार की। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में 2.8 ग्राम स्मैक, ब्रेजा कार और दो मोबाइल जब्त संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में अब्दुल गफ्फार खान (30), आरिफ मोहम्मद (25) और विजय सोलंकी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 102.8 ग्राम स्मैक, ब्रेजा कार नंबर RJ-47-CA-7173 और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।