भांकरोटा; जेसीबी वर्कशॉप में भड़की आग, 15 दमकलों ने 60 फेरे लगाकर 3 घंटे में काबू पाया
जयपुर | भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड पर सोमवार शाम 5:30 बजे जेसीबी वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग का धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वर्कशॉप के पास ही पेट्रोल पंप था। पुलिस ने पंप बंद कराकर बिजली कटवाई और प्रतिष्ठानों को खाली कराया। 15 दमकलों ने 60 से ज्यादा फेरे लगाकर 3 घंटे में आग पर काबू पाया। कलेक्टर जितेन्द्र सोनी व डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा भी मौके पर पहुंचे। एक दर्जन पुरानी जेसीबी आग की चपेट में आ गई। {एसएचओ श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि आग लगने के बाद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए परिसर में खड़ी नई जेसीबी को बाहर निकाल लिया। कैंपस की दीवारें भी तोड़ दी, ताकि आग बुझाने में परेशानी ना हो। इधर, पुलिस ने जयपुर आने वाले वाहनों को डायवर्ट करवाया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। शेरा गढ़वाल ने खुद की ट्यूबवैलों से दमकलों में भरवाया पानी जेसीबी वर्कशॉप में लगी आग बुझाने वाले 6 दमकलों को स्थानीय निवासी शेरा गढ़वाल ने अपने खेत की ट्यूबवैल और टैंक से भरवाकर प्रशासन की मदद की। इस वजह से दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पाया। क्षेत्र में नजदीक कोई फायर स्टेशन नहीं है। शेरा ने पिछली बार हुए अग्निकांड के वक्त भी पूरे परिवार के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। रात तक धधकती रही आग
जयपुर | भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड पर सोमवार शाम 5:30 बजे जेसीबी वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग का धुआं 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वर्कशॉप के पास ही पेट्रोल पंप था। पुलिस ने पंप बंद कराकर बिजली कटवाई और प्रति
.
{एसएचओ श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि आग लगने के बाद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए परिसर में खड़ी नई जेसीबी को बाहर निकाल लिया। कैंपस की दीवारें भी तोड़ दी, ताकि आग बुझाने में परेशानी ना हो। इधर, पुलिस ने जयपुर आने वाले वाहनों को डायवर्ट करवाया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया।
शेरा गढ़वाल ने खुद की ट्यूबवैलों से दमकलों में भरवाया पानी
जेसीबी वर्कशॉप में लगी आग बुझाने वाले 6 दमकलों को स्थानीय निवासी शेरा गढ़वाल ने अपने खेत की ट्यूबवैल और टैंक से भरवाकर प्रशासन की मदद की। इस वजह से दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पाया। क्षेत्र में नजदीक कोई फायर स्टेशन नहीं है। शेरा ने पिछली बार हुए अग्निकांड के वक्त भी पूरे परिवार के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।
रात तक धधकती रही आग