जयपुर में 15 को होने वाली आर्मी-डे परेड में गर्ल्स बटालियन से चयनित हुई पाली की कोमल चारण
भास्कर संवाददाता| पाली राजस्थान में पहली बार जयपुर के खातीपुरा स्थित महल रोड पर 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड में पाली जिले के गढ़वाड़ा गांव की बेटी कोमल चारण का चयन हुआ है। कोमल उदयपुर ग्रुप से परेड में भाग लेंगी और वे पाली की पहली बेटी हैं, जिन्हें आर्मी डे परेड में शामिल होने का अवसर मिला है। कोमल ने बताया कि उनका सपना बचपन से ही सेना में जाने का रहा है। पिता कमलदान चारण आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, जबकि दादा मूलदान चारण भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। कोमल एनसीसी सीनियर विंग की कैडेट हैं और अजमेर के सोफिया गर्ल्स कॉलेज से बीए फाइनल में हैं। आर्मी डे परेड के लिए आयोजित रिपब्लिक डे कैंप में राजस्थान, पंजाब और गुजरात डायरेक्ट्रेट से 250 से अधिक सीनियर विंग कैडेट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 170 का चयन हुआ, जबकि परेड के लिए अंतिम रूप से 144 कैडेट्स को चुना गया। शेष 26 को रिजर्व सूची में रखा है। चयनित कैडेट्स में गढ़वाड़ा की कोमल चारण भी शामिल हैं। अजमेर में पढ़ाई करने से उनका चयन उदयपुर ग्रुप से हुआ। रिपब्लिक डे कैंप और आर्मी डे परेड कैंप एक साथ किए गए, क्योंकि जयपुर में यह आयोजन पहली बार हो रहा है। रिपब्लिक डे कैंप हर वर्ष होता है। आर्मी डे कैंप 17 डायरेक्टरेट में घूमता हुआ होता है। इस बार राजस्थान की बारी है। परेड में आर्मी की रेजिमेंट भी भाग लेगी। परेड के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी दिखाई देगी। क्योंकि यहां ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग में लिए गए एडवांस रोबोटिक्स, सिग्नल्स, ड्रॉन, मिसाइल्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर में काम करने वाले ऑफिसर्स मौके पर रहेंगे। जो वहां के लोगों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे। रैली में सबसे पहले मिसाइल्स की रैली निकलेगी, फिर सिख रेजीमेंट, दो भैरव बटालियन, मद्रास रेजिमेंट्स सहित कई रेजिमेंट की रैली निकलेगी। उन्होेंने बताया कि इस परेड में शामिल होना बड़ी उपलब्धि इसलिए मानी जाती है क्योंकि इसी दिन 15 जनवरी 1949 को जनरल केएम करियप्पा ने भारत के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ के रूप में पद ग्रहण किया था। उससे पहले भारतीय सेना का नेतृत्व ब्रिटिश अधिकारी करते थे। इसलिए यह दिन भारत की सैन्य स्वतंत्रता का प्रतीक है। दिल्ली कैंट क्षेत्र में हर साल परेड आयोजित की जाती थी। इसमें सेना की शक्ति, अनुशासन और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होता है।