गर्लफ्रेंड के कहने पर हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर किया हमला:डराने-धमकाने और अवैध हथियार रखने के 15 केस पहले से दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नए साल के जश्न के दौरान जयपुर साउथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगंज क्षेत्र के कुख्यात हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर दानिश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 31 दिसंबर की रात गर्लफ्रेंड के कहने पर क्लब में पहुंचकर अपने साथियों के साथ एक युवक पर हमला किया था। 1 जनवरी को पीड़िता ने विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपने दोस्त के साथ सोशल वाइब क्लब में न्यू ईयर पार्टी मनाने गई थी। इसी दौरान एक अन्य युवती ने कॉल कर अपने दोस्त दानिश को बुलाया। आरोपी दानिश ने बदतमीजी की। कुछ ही देर बाद दानिश अपने दो-तीन साथियों के साथ क्लब पहुंचा और युवती के दोस्त के साथ जमकर मारपीट की। इससे उसके सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए SMS अस्पताल भिजवाया गया। यहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में थाना विधायकपुरी में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार डीसीपी जयपुर साउथ श्री राजर्षि राज ने बताया- झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सोशल वाईब क्लब पहुंची। मौके पर भारी भीड़ के बीच दानिश अपने साथियों के साथ मारपीट करता मिला, जिसे हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल काबू में ले लिया गया। उसके अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। दानिश पर अवैध हथियार रखने सहित करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज पुलिस के अनुसार, दानिश उर्फ भौंट एक शातिर और कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध जयपुर शहर में मारपीट, डराने-धमकाने और अवैध हथियार रखने सहित करीब 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी बनवारीलाल के रामगंज थाना प्रभारी रहते हुए आरोपी से 6 से 7 अवैध हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं। इससे पहले भी जेल से छूटने के बाद आरोपी द्वारा जश्न के दौरान फायरिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
अवैध मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े मामले में स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) और चित्तौड़गढ़ पुलिस को सफलता मिली है। 17 क्विंटल 52 किलोग्राम 600 ग्राम अवैध डोडाचूरा (अफीम) के परिवहन के मामले में फरार चल रहे ट्रक चालक महेन्द्र विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप, राजस्थान, जयपुर विशाल बंसल ने बताया- 11 मई 2022 को पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ के थानाधिकारी हरेंद्र सिंह मय जाब्ता द्वारा धनेत पुलिया, चित्तौड़गढ़ पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया था। इस दौरान ट्रक में कुल 17 क्विंटल 52 किलोग्राम 600 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया था। फरार चालक की पहचान महेन्द्र (25 वर्ष) पुत्र बुद्धाराम, जाति विश्नोई, निवासी राजपूतो का बास, कूड, थाना कापरड़ा, जिला जोधपुर ग्रामीण के रूप में हुई। इस संबंध में पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गहन अनुसंधान के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मौके से गिरफ्तार अभियुक्तों के अलावा 36 अन्य अभियुक्त भी इस तस्करी मामले में संलिप्त थे। जांच में यह भी प्रमाणित हुआ कि अभियुक्त महेन्द्र जब्तशुदा ट्रक डीडी 31 एफ 9739 के माध्यम से अवैध डोडाचूरा परिवहन कर रहा था और पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार हो गया था और अन्य आरोपियों के संपर्क में बना रहा। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर अभियुक्त महेन्द्र के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को एनडीपीएस कोर्ट, चित्तौड़गढ़ में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। फिलहाल मामले में आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क और अन्य सह-आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी है।