पुलिस ने छापेमारी कर 1.5 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया:एक आरोपी गिरफ्तार, डीएसटी टीम ने की कार्रवाई
जोधपुर में पुलिस ने एक घर पर छापेमारी कर 1.5 किलोग्राम से ज्यादा अफीम बरामद की है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जोधपुर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के आदेश पर अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनीत बंसल और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रोशन मीणा द्वारा गठित डीएसटी (पश्चिम) टीम के प्रभारी महेंद्र कुमार ने लूणी थाना टीम के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। घर में छिपाकर रखी गई थी अफीम टीम ने शनिवार की रात लूणी थाना क्षेत्र के फिंच गांव में विक्रम गोदारा (24 वर्ष), पुत्र रामलाल बिश्नोई, निवासी हमीरनगर, फिंच (लूणी थाना) के नए घर से 1.861 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की। इसके बाद आरोपी विक्रम गोदारा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में डीएसटी के कॉन्स्टेबल राजू राम मांजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जोधपुर में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर 1.5 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि जोधपुर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चलाये अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत बंसल, एडीसीपी रोशन मीणा द्वारा गठित डीएसटी पश्चिम के प्रभारी महेन्द्र कुमार मय टीम व पुलिस थाना लूणी टीम ने यह कार्रवाई की। घर में छुपा कर रखी थी अफीम टीम ने शनिवार रात लूणी थाना हल्का क्षेत्र में फिंच गांव में विक्रम गोदारा (24) पुत्र रामलाल बिश्नोई निवासी हमीरनगर, फिंच पुलिस थाना लूणी के नये बने घर से 1.861 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की। इसके बाद आरोपी विक्रम गोदारा को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में डीएसटी में तैनात कॉन्स्टेबल राजु राम मांजू की विशेष भूमिका रही।