Technology
पटवार भर्ती; दिव्यांगों के दस्तावेज सत्यापन 15 से
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
चूरू | पटवार भर्ती परीक्षा में सफल रहे स्पोर्ट्स पर्सन व दिव्यांग अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 15 से 17 जनवरी तक अजमेर में बोर्ड कार्यालय में होंगे। इसके तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 350 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 45 सहित कुल 395 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी। इन तिथियों में प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थी उपस्थित हो सकेंगे।
Failed to fetch content: Request failed with error code 502