नए साल के जश्न से पहले 150 किलो विस्फोटक पकड़ा:राजस्थान में यूरिया खाद की बोरियों में छुपा रखा था अमोनियम नाइट्रेट; 2 गिरफ्तार
राजस्थान के टोंक में कार से 150 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट) ले जा रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि ये अमोनियम नाइट्रेट टोंक में ही सप्लाई होना था। मामला बरौनी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 स्थित चिरौंज गांव का है। कार सवार लोगों ने यूरिया खाद के कट्टों में इस विस्फोटक को छुपा कर रखा था, ताकि पकड़ में न आ सके। डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया- ये अमोनियम नाइट्रेट किसी भी विस्फोट की घटना को अंजाम देने में काफी है। इसकी जांच की जा रही है कि इन लोगों ने विस्फोटक कहां से, किससे खरीदा था और किसे सप्लाई करने वाले थे। बूंदी की तरफ से आ रहे थे, पीछा करने पर भागने लगे डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया- हाईवे पर नाकाबंदी थी। सुबह 9 बजे बूंदी से टोंक की तरफ एक सियाज कार जा रही थी। इसमें यूरिया खाद के कट्टे भर रखे थे। टीम को कार सवार संदिग्ध लगे तो इसका पीछा किया। इस पर कार सवार सुरेंद्र (48) और सुरेंद्र मोची (33) निवासी करवर (बूंदी) हाईवे से चिरौंज गांव की तरफ भागने लगे। टीम ने पीछा कर इन्हें गांव के बाहर रोका। उन्होंने बताया कि कार सवारों को रोक कर पूछताछ की तो घबरा गए। डीएसटी प्रभारी ने बताया- जब कार की तलाशी ली तो यूरिया खाद के कट्टों में विस्फोटक को छुपा रखा था। तलाशी के दौरान कार में 4 अलग-अलग कट्टों में अमोनियम नाइट्रेट मिला। थाना प्रभारी ने बताया- विस्फोटक के साथ 200 डेंजर एक्सप्लोसिव कार्टेज, सेफ्टी फ्यूज वायर के 6 बंडल और 1100 मीटर वायर जब्त किए हैं। ये खबर भी पढ़ें... राजस्थान में विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ा:डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ें भी मिलीं, 2 गिरफ्तार राजस्थान के राजसमंद जिले में विस्फोटक से भरा ट्रक पकड़ा गया। यह ट्रक इको प्राइम विस्फोटक, जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर लेकर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला श्रीनाथजी थाना इलाके के त्रिनेत्र सर्किल का मंगलवार सुबह का है। (यहां पढ़ें पूरी खबर) दिल्ली-ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक राजस्थान में प्याऊ-दुकानों पर बिक रहा:गिरोह में महिलाएं भी, इसी अमोनियम नाइट्रेट से जयपुर ब्लास्ट में गई थी 71 जानें दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ अमोनियम नाइट्रेट राजस्थान में खुलेआम बिक रहा है। इसी विस्फोटक से साल 2008 में जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में 71 लोगों की जान गई थी। अमोनियम नाइट्रेट ही नहीं जुलाई 2025 में बैन किया जा चुका इलेक्ट्रिक डेटोनेटर (ED) भी खुलेआम बेचा जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)