जिले में 150 से अधिक वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने की तैयारी, अब देंगे अंतिम नोटिस
पुरानी गाड़ियों का बैकलॉग के बिना फर्जीवाड़ा कर नई कार के लिए पुराने वीआईपी नंबर लेने के बावजूद सत्यापन नहीं कराने पर 150 वाहन मालिकों का पंजीयन रद्द करने की तैयारी में है। इसके लिए अगले सप्ताह परिवहन विभाग अंतिम नोटिस जारी करेगा। जिसके इन वाहनों की आरसी निरस्त हो जाएगी। परिवहन विभाग ने जिले के 659 वाहनों को दस्तावेज व भौतिक सत्यापन के लिए बुलाया था। इसमें जिले के 150 से ज्यादा वाहन मालिक सत्यापन के लिए नहीं आए। इनको संदिग्ध मान परिवहन विभाग इन्हें अंतिम नोटिस जारी करेगा। इस अवधि में नहीं आने वाले व फर्जीवाड़ा मिलने पर परिवहन विभाग वाहन की आरसी निरस्त करेगा। रिटेंशन स्वीपिंग योजना में परिवहन विभाग के दो दिन सत्यापन में जिले के 659 में 310 वाहन ही आए। जबकि 349 वाहन सत्यापन के लिए नहीं आए। इनमें 150 से ज्यादा वाहनों को लेकर फर्जीवाड़ा की आशंका मिल रही है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर अंतिम नोटिस दिया जा रहा है। मुकदमा दर्ज होने के विरोध में परिवहन कार्मिकों ने बांधी काली पट्टी : प्रदेश में वीआर्ईपी नंबरों के मामले में परिवहन आयुक्त के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर पुलिस में मामले दर्ज कराने के विरोध में परिवहन सेवा परिषद के आह्वान पर गुरुवार को परिवहन कर्मचारियों व अधिकारियों ने काली पट्टी बांधी। डीटीओ मोनू सिंह मीणा, परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव, सुमित कुमार, सहायक प्रोग्रामर राकेश खारिया, अरविंद मील, वरिष्ठ सहायक संदीप कुमार, लक्षराज, सूचना सहायक नीलम, प्रियंका, किरण, ममता समेत अनेक कर्मचारियों ने कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया। जिले में 349 गाड़ियों का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है। इन वाहनों को जल्द ही अंतिम नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी सत्यापन नहीं कराने पर पंजीयन निरस्त होगा। - मोनू मीणा, जिला परिवहन अधिकारी
पुरानी गाड़ियों का बैकलॉग के बिना फर्जीवाड़ा कर नई कार के लिए पुराने वीआईपी नंबर लेने के बावजूद सत्यापन नहीं कराने पर 150 वाहन मालिकों का पंजीयन रद्द करने की तैयारी में है। इसके लिए अगले सप्ताह परिवहन विभाग अंतिम नोटिस जारी करेगा। जिसके इन वाहनों की
.
इनको संदिग्ध मान परिवहन विभाग इन्हें अंतिम नोटिस जारी करेगा। इस अवधि में नहीं आने वाले व फर्जीवाड़ा मिलने पर परिवहन विभाग वाहन की आरसी निरस्त करेगा। रिटेंशन स्वीपिंग योजना में परिवहन विभाग के दो दिन सत्यापन में जिले के 659 में 310 वाहन ही आए। जबकि 349 वाहन सत्यापन के लिए नहीं आए। इनमें 150 से ज्यादा वाहनों को लेकर फर्जीवाड़ा की आशंका मिल रही है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर अंतिम नोटिस दिया जा रहा है।