मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी:150 ग्राम सोना और सवा किलो चांदी ले गए चोर, हेलमेट छोड़कर भागे बदमाश
जोधपुर के खांडा फलसा थाना क्षेत्र के नवचौकिया कोलरी मोहल्ला में जैन मंदिर के सामने स्थित एक गोल्डस्मिथ के पुश्तैनी मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने व सवा किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित अनिल सोनी (35) पुत्र सूरज प्रकाश सोनी ने बताया कि 8 जनवरी 2026 शाम 6 बजे अपने मकान का ताला लगाकर शोभावतों की ढाणी स्थित अपने निवास पर चले गए थे। अगले दिन सुबह 8.30 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला। पड़ोसी रवि और गोरम को जगाया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह होने तक कोई जानकारी नहीं थी। घटना को लेकर पीड़ित अनिल ने आसपास पूछताछ की तो जैन मंदिर में काम करने वाले एक मूकबधिर व्यक्ति ने इशारों में बताया कि सुबह 5 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति मकान से बाहर निकले थे। उसने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके हाथ पर मुंह से काटा और धक्का देकर भाग गए। भागते हुए एक हेलमेट मकान की टेबल पर छोड़ गए। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। अंदर जाकर देखा तो ऊपरी मंजिल के कमरे की अलमारी का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। ऊपरी मंजिल पर दोनों कमरों के दरवाजे खुले थे, लाइटें जल रही थीं। खिड़की वाले कमरे की एक खिड़की खुली थी, अलमारी व सोनारी टेबल का सामान इधर-उधर बिखरा था। मौके पर कमरे में चोरों के जूतों के निशान साफ दिखे। अनिल ने बताया कि चोरों ने उनके व ग्राहकों के चढ़ाई-जड़ाई के आभूषण चुराए। चोर सोने की रखड़ियां, 30 पीस (120 ग्राम), सोने का चूड़ा 20 ग्राम, सोने की अंगूठियां 8 पीस (8 ग्राम), सोने की नोजपिन 10 ग्राम, चांदी की अंगूठियां 550 ग्राम, चांदी की बिछिया 50 ग्राम, चांदी की पायल 15 जोड़ी (300 ग्राम), पुरानी चांदी 400 ग्राम चुराकर ले गए।
जोधपुर के खांडा फलसा थाना क्षेत्र के नवचौकिया कोलरी मोहल्ला में जैन मंदिर के सामने स्थित एक गोल्डस्मिथ के पुश्तैनी मकान में रातोंरात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने व सवा किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित अनिल सोनी (35) पुत्र सुरज प्रकाश सोनी ने बताया कि 8 जनवरी 2026 शाम 6 बजे अपने मकान का ताला लगाकर शोभावतों की ढाणी स्थित अपने निवास पर चले गए थे। अगले दिन सुबह सुबह 8.30 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला। पड़ोसियों रवि और गौरम को जगाया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह होने तक कोई जानकारी नहीं थी। अंदर जाकर देखा तो ऊपरी मंजिल के कमरे की अलमारी का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। ऊपरी मंजिल पर दोनों कमरों के दरवाजे खुले थे, लाइटें जल रही थीं। खिड़की वाले कमरे की एक खिड़की खुली थी, अलमारी व सोनारी टेबल का सामान इधर-उधर बिखरा था। मौके पर कमरे में चोरों के जूतों के निशान साफ दिखे। अनिल ने बताया कि चोरों ने उनके व ग्राहकों के चढ़ाई-जड़ाई के आभूषण चुराए। चोर सोने की रखड़ियां, 30 पीस (120 ग्राम), सोने का चुड़ 20 ग्राम, सोने की अंगूठियां: 8 पीस (8 ग्राम), सोने की नोजपिन: 10 ग्राम, चांदी की अंगूठियां: 550 ग्राम, चांदी की बिछिया: 50 ग्राम, चांदी की पायल: 15 जोड़ी (300 ग्राम), पुरानी चांदी: 400 ग्राम चुराकर ले गए। घटना को लेकर पीड़ित अनिल ने आसपास पूछताछ की तो जैन मंदिर में काम करने वाले एक मुकबाधिर व्यक्ति ने इशारों में बताया कि सुबह 5 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति मकान से बाहर निकले थे। उसने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके हाथ पर मुंह से काटा और धक्का देकर भाग गए। भागते हुए एक हेलमेट मकान की टेबल पर छोड़ गए। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।