जोधपुर में नए साल पर हुड़दंग-ड्रिंक एंड ड्राइव बर्दाश्त नहीं:रात को कैमरों से होगी मॉनिटरिंग, 1500 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था, कमिश्नर बोले- नियमों की पालना करें आमजन
जोधपुर में नए साल के जश्न के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया- शहर में लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस पूरी रात और सुबह तक 24×7 मोड में ड्यूटी पर रहेगी। नए साल की रात किसी भी तरह का हुड़दंग या ड्रिंक एंड ड्राइव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के हर मुख्य चौराहे और आयोजन स्थलों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। वहीं हाईवे पर भी पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी। कैमरे रखेंगे हर गतिविधि पर नजर अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। सेक्टर प्रभारी अपनी टीमों के साथ लगातार गश्त व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जहां भी भीड़भाड़ होगी, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस ने खास अपील करते हुए कहा- शराब के बजाय दूध का सेवन करें। कमिश्नर ने कहा- आप नए साल को एंजॉय कीजिए, लेकिन कानून का उल्लंघन न हो, इसका ख्याल रखिए।
जोधपुर में नए साल के जश्न के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया- शहर में लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस पूरी रात और सुबह तक 24×7 मोड में ड्यूटी पर रहेगी।
.
नए साल की रात किसी भी तरह का हुड़दंग या ड्रिंक एंड ड्राइव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के हर मुख्य चौराहे और आयोजन स्थलों पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। वहीं हाईवे पर भी पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने नए साल पर शहर के लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
कैमरे रखेंगे हर गतिविधि पर नजर अभय कमांड सेंटर से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। सेक्टर प्रभारी अपनी टीमों के साथ लगातार गश्त व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जहां भी भीड़भाड़ होगी, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
पुलिस ने खास अपील करते हुए कहा- शराब के बजाय दूध का सेवन करें। कमिश्नर ने कहा- आप नए साल को एंजॉय कीजिए, लेकिन कानून का उल्लंघन न हो, इसका ख्याल रखिए।