देवल खास में 151 यूनिट रक्तदान
डूंगरपुर| कौशिक लाइफ क्योर सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वर्गीय कौशिक भाई की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 29 दिसंबर 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, देवल खास परिसर में किया गया। रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 151 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। 15 से अधिक महिलाओं ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष कुलदीप खटिक ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और ऐसे आयोजन जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होते हैं। शिविर में 11 डॉक्टरों की चिकित्सकीय टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी खुमान सिंह चौहान व चिकित्सा डॉ. गोवर्धन सिंह का विशेष सहयोग रहा।
डूंगरपुर| कौशिक लाइफ क्योर सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वर्गीय कौशिक भाई की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 29 दिसंबर 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, देवल खास परिसर में किया गया। रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्
.
संस्थान के कोषाध्यक्ष कुलदीप खटिक ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और ऐसे आयोजन जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक सिद्ध होते हैं। शिविर में 11 डॉक्टरों की चिकित्सकीय टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी खुमान सिंह चौहान व चिकित्सा डॉ. गोवर्धन सिंह का विशेष सहयोग रहा।