डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने रक्तवीरों का बढ़ाया उत्साह:चिकित्सा-रक्तदान शिविर में 159 यूनिट ब्लड हुआ एकत्र, 1365 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श लिया
जयपुर में सीकर रोड स्थित श्री स्वयंवर मैरिज गार्डन, मुरलीपुरा में रविवार को विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हरि ओम जनसेवा समिति, जयपुर और अम्बे अस्पताल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विशेष रूप से शिरकत की। रक्तदान शिविर में कुल 159 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, वहीं 1365 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श लिया। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय जांचें की गई और जरूरतमंदों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। सेवा, सहयोग और मानवता का सकारात्मक संदेश देते हैं शिविर उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है और इस प्रकार के शिविर समाज में सेवा, सहयोग और मानवता का सकारात्मक संदेश देते हैं।” उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की। शिविर में आमजन की भागीदारी उत्साहजनक रही हरि ओम जनसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि शिविर में आमजन की भागीदारी उत्साहजनक रही और लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसे जनसेवा के कार्य लगातार करती रहेगी, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके। ये मौजूद रहे कार्यक्रम में समिति के संरक्षक एवं संस्थापक राजेंद्र सदानंद महाराज, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. आनंदी शर्मा, समाजसेवी सुमेर सिंह शेखावत, समाजसेवी संदीप शर्मा, सुरेश जांगिड़, किन्नर समाज प्रमुख खुशबू भाई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक शर्मा, रतन कानूनगो, अशोक दीक्षित, भानु प्रकाश शर्मा, बुद्धकरण परसरामपुरिया, पार्षद राधेश्याम शर्मा, पार्षद दिनेश कांवट, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भवानी निकेतन मंडल अध्यक्ष जयंत कुमावत, देवेंद्र राजावत, राधेश्याम अग्रवाल, संजय सक्सेना, संजय सिरसिला सहित अन्य पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों समिति कार्यकर्ता मौजूद रहे।



