पहले शराब पार्टी, फिर 16 लोगों को रौंद डाला:10 दिन पहले ही खरीदी थी ऑडी, दोस्तों के मना करने पर भी बढ़ाता रहा स्पीड
जयपुर में भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी ने शुक्रवार रात कहर मचा दिया। बेकाबू ऑडी पहले डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। कार ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। जानलेवा रेस की शुरुआत अहिंसा सर्किल से हुई। ऑडी मालिक दिनेश रणवा (32) ने शराब पीते हुए तेज रफ्तार में ड्राइविंग की। वह साथ बैठे दोस्तों को स्पीड और कंट्रोल दिखाना चाहता था। दोस्तों के मना करने के बाद भी स्पीड बढ़ाता रहा। स्कॉर्पियो घर पर खड़ी की और ऑडी कार लेकर निकले ऑडी मालिक दिनेश रणवा दोस्तों के साथ सी-स्कीम में खुद की स्कॉर्पियो में शराब पार्टी कर रहा था। कार में बैठे पप्पू चौधरी, मांगी लाल और कॉन्स्टेबल मुकेश ने दिनेश को ऑडी खरीदने की बधाई दी। रात करीब 8 बजे दिनेश दोस्तों को ऑडी में राइड कराने के लिए सी-स्कीम से पत्रकार कॉलोनी अपने घर ले आया। रात करीब 9.15 बजे स्कॉर्पियो घर पर खड़ी की और ऑडी बाहर निकाली। पत्नी ने पूछा तो जवाब दिया- दोस्तों के साथ खाना खाकर आता हूं। दिनेश और मांगीलाल ऑडी में आगे बैठ गए और कॉन्स्टेबल मुकेश (पुलिस लाइन) और पप्पू चौधरी पीछे बैठ गए। दिनेश ने कार का पिकअप और स्पीड दिखाने के लिए वंदे मातरम रोड पर तेजी से दौड़ाना शुरू किया। पीछे बैठा पप्पू सामने लोगों की भीड़ देखकर चिल्लाया- कार रोको, मुझे डर लग रहा है। दिनेश ने कार नहीं रोकी और वह वंदे मातरम रोड पर रैश ड्राइविंग करते हुए निकला। ऑडी चलाते हुए दिनेश ने और शराब पी। मांगीलाल शराब लेकर आया था। उसके अन्य साथियों ने कहा कि पहले ही बहुत पी रखी है और मत पी, लेकिन दिनेश नहीं माना। दिनेश ने कहा- आगे खाना खाएंगे और कार रात 9.18 बजे खरबास सर्किल की तरफ बढ़ा दी। आगे बैठे दिनेश और मांगीलाल ने सीट बेल्ट लगा रखा था। पीछे बैठे मुकेश और पप्पू ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। रात 9.21 बजे पर कार खरबास चौराहे पर डिवाइडर से टकराई। दिनेश का कंट्रोल खत्म हो गया और कार ठेलों पर खाना खा रहे लोगों को रौंदते हुए निकली। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। कार रुकते ही दिनेश और मांगीलाल निकले और दिनेश के घर की तरफ भागे। पप्पू चौधरी और मुकेश घायल हो गए थे, ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें कार से निकाला। मौके पर पहुंचे मुहाना थाने के सीआई गुरु भूपेन्द्र ने पप्पू चौधरी को लोगों से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं दिनेश हादसे के बाद पत्रकार कॉलोनी स्थित अपने घर गया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। मांगीलाल और दिनेश की तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। 10 दिन पहले ही दिनेश ने ली थी ऑडी कार पत्रकार कॉलोनी थाने के सीआई मदन कड़वासरा ने बताया- कार सवार पप्पू चौधरी और कॉन्स्टेबल मुकेश को डिटेन कर उनका मेडिकल कराया गया। ब्लड सैंपल भी लिए गए, लेकिन दोनों ने शराब नहीं पी रखी थी। दोनों से हुई पूछताछ में सामने आया कि दिनेश और मांगीलाल शराब पी रहे थे। दिनेश की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिनेश की ऑडी कार 10 दिन पहले ही डिलीवर हुई थी। यह कार उसने हरे कृष्णा ट्रस्ट दिल्ली से ट्रांसफर कराई थी। गाड़ी की जांच कर ली गई है। कार का किसी भी प्रकार का कोई क्राइम का रिकॉर्ड नहीं है। दिनेश सोलर लगाने का काम करता है। मूल रूप से वह चूरू जिले का रहने वाला है। पुलिस की अब तक की जांच में दिनेश का किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। वहीं अन्य लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड की पुलिस जांच कर रही है। जयपुर में ऑडी हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. ऑडी हादसा- सिर में ऐसा छेद कि उंगली चली जाए:जयपुर में रफ्तार का कहर, किसी की रीढ़ की हड्डी तो किसी की पसलियां टूटीं एक दम से तेज कार चलने की आवाज आई। जैसे ही मैं मुड़ा, उसने हम सबको रौंद डाला। मैं उछल कर पीछे की ओर गिरा और बेहोश हो गया। इतना कहते-कहते 26 साल के मृदुल पंवार सिहर उठते हैं। उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। उस खौफनाक रात को अब कभी नहीं भूल पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर 2. ऑडी-हादसा,VIP मूवमेंट से पहले हॉस्पिटल में लगा पोछा: वार्ड से मरीजों के परिजनों को बाहर निकाला; चश्मदीद बोला- पुलिस ने लाठीचार्ज किया जयपुरिया हॉस्पिटल के वार्ड से घायलों के परिवार को बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल में रात 12 बजे पोछा लगाया गया। ये सब तब हुआ, जब घायलों से मिलने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर 3. जयपुर-रेस लगा रही ऑडी ने 16 को रौंदा, एक मौत:120kmph स्पीड थी, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर फूड स्टॉलों में घुसी जयपुर में 9 जनवरी की देर रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। पढ़ें पूरी खबर





