झालावाड़ में 16 साल की लड़की के किडनेपर को पकड़ा:दुकान से दूध लाने का कहकर घर से गई थी, वापस नहीं लौटी
झालावाड़ जिले के सारोला कलां थाना पुलिस ने 16 साल की लड़की के किडनैप के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई असनावर थाने में दर्ज पोक्सो एक्ट के एक मामले में की गई, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को असनावर थाना क्षेत्र के एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि वह किसी काम से असनावर गया था, घर पर उसके छोटे भाई-बहन थे। दोपहर करीब 3 बजे उसकी बहन छोटे भाइयों को दुकान से दूध लाने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। फरियादी ने अपनी बहन की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद असनावर थाने में किडनैप का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सारोला कलां थानाधिकारी को सौंपी गई। थानाधिकारी बुद्धराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपहरणकर्ता का पता लगाया। आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले में कॉन्स्टेबल भोजराज और आसूचना अधिकारी अजय की विशेष भूमिका रही।
झालावाड़ जिले के सारोला कलां थाना पुलिस ने 16 साल की लड़की के किडनैप के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई असनावर थाने में दर्ज पोक्सो एक्ट के एक मामले में की गई, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था।
.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को असनावर थाना क्षेत्र के एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि वह किसी काम से असनावर गया था, घर पर उसके छोटे भाई-बहन थे। दोपहर करीब 3 बजे उसकी बहन छोटे भाइयों को दुकान से दूध लाने की बात कहकर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। फरियादी ने अपनी बहन की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद असनावर थाने में किडनैप का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सारोला कलां थानाधिकारी को सौंपी गई।
थानाधिकारी बुद्धराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपहरणकर्ता का पता लगाया। आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले में कॉन्स्टेबल भोजराज और आसूचना अधिकारी अजय की विशेष भूमिका रही।