जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का मामला:16 यूनिवर्सिटी में 6 माह से कर्मचारियों को वेतन-पेंशन नहीं, एक ने 80 करोड़ का लोन लिया, 2 जमीन बेचकर सैलरी देंगी
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जोधपुर) के वीसी प्रो. पीके शर्मा से एक सप्ताह पहले पेंशन नहीं देने के कारण पेंशनर्स ने धक्का-मुक्की कर दी। वीसी गिर गए और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। इस घटना के बाद भास्कर ने पड़ताल की तो सामने आया कि यूनिवर्सिटी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पेंशन-वेतन के लिए 80 करोड़ का लोन लिया गया है। सिर्फ यही नहीं, प्रदेश की अन्य 16 यूनिवर्सिटी भी आर्थिक संकट में हैं। बीकानेर की कृषि यूनिवर्सिटी लोन ले रही है। उदयपुर की दो यूनिवर्सिटी जमीन बेचने की तैयारी में हैं। 3 यूनिवर्सिटी 6-6 महीने से पेंशन और वेतन नहीं दे पा रही हैं। एक दर्जन यूनिवर्सिटी के पास दैनिक जरूरतों के खर्च के लिए भी पैसा नहीं है। 5 कृषि यूनिवर्सिटी—कोटा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जोबनेर (जयपुर) और एमपीयूएटी उदयपुर—ने सरकार से पैसा मांगा है। 5 कुलगुरुओं ने सीएस की मीटिंग में साफ कहा कि सहायता नहीं मिली तो यूनिवर्सिटी में ताले लग जाएंगे। राजस्थान विवि में सिर्फ 6 माह की पेंशन का फंड भास्कर एक्सपर्ट सरकार एसटी, एससी, ओबीसी और महिलाओं की फीस में छूट दिलवाती है। कमाई भी जमा लेती है। अधिक खर्च पेंशन-वेतन का है। सारी नियुक्तियां सरकार करती है तो फिर वेतन भी दे। मदद नहीं मिलने पर आगे चलना मुश्किल है। -बीके शर्मा, पूर्व महासचिव, विवि शिक्षक संघ "सीएस से सारे कुलगुरु पीड़ा बता चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है।" -प्रो. बीपी सारस्वत, वीसी, कोटा विवि "खर्चे अधिक हैं। कॉलेजों में नामांकन कम है। इससे दिक्कत हुई है।" -प्रो. निमित चौधरी, वीसी, आरटीयू
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जोधपुर) के वीसी प्रो. पीके शर्मा से एक सप्ताह पहले पेंशन नहीं देने के कारण पेंशनर्स ने धक्का-मुक्की कर दी। वीसी गिर गए और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। इस घटना के बाद भास्कर ने पड़ताल की तो सामने आया कि यूनिवर्सिटी की आर्
.
पेंशन-वेतन के लिए 80 करोड़ का लोन लिया गया है। सिर्फ यही नहीं, प्रदेश की अन्य 16 यूनिवर्सिटी भी आर्थिक संकट में हैं। बीकानेर की कृषि यूनिवर्सिटी लोन ले रही है। उदयपुर की दो यूनिवर्सिटी जमीन बेचने की तैयारी में हैं। 3 यूनिवर्सिटी 6-6 महीने से पेंशन और वेतन नहीं दे पा रही हैं। एक दर्जन यूनिवर्सिटी के पास दैनिक जरूरतों के खर्च के लिए भी पैसा नहीं है।
5 कृषि यूनिवर्सिटी—कोटा, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जोबनेर (जयपुर) और एमपीयूएटी उदयपुर—ने सरकार से पैसा मांगा है। 5 कुलगुरुओं ने सीएस की मीटिंग में साफ कहा कि सहायता नहीं मिली तो यूनिवर्सिटी में ताले लग जाएंगे।