डूंगरपुर में 16 मुस्लिम जोड़ों का हुआ सामूहिक निकाह:सामूहिक बिंदोली और स्वागत रस्म के बाद निकाह की रस्म अदा की गई
डूंगरपुर जिले में सेहरी वेलफेयर सोसायटी और पंच मोडासियान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मुस्लिम समुदाय का 13वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। शहर के घाटी मोहल्ले में हुए इस समारोह में 16 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। शहर काजी मुहम्मद अतहर जमाली की सरपरस्ती में निकाह की रस्में अदा की गईं। समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे घाटी जमात खाना और मस्तान बाबा की दरगाह में आम न्याज के कार्यक्रम से हुई। दोपहर सवा 1 बजे सीरत कमेटी से 16 दूल्हों की सामूहिक बिंदोली निकाली गई, जो घाटी स्थित निसारे ए हाली स्कूल पहुंची। वहां स्वागत रस्म के बाद दोपहर तीन बजे निकाह की रस्म अदा की गई। सेहरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अकील खान ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य फिजूलखर्ची को रोकना और समाज को एक सूत्र में बांधना है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2012 से 2024 तक इन समारोहों में अब तक कुल 231 जोड़ों का निकाह हो चुका है। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पट्टन वाले पीर सैय्यद अब्दुल कादीर, सभापति अमृतलाल कलासुआ, पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर असरार अहमद, समाजसेवक हाजी ईमरान शेख, हाजी ईदरीश मकरानी, हाजी नुर आलम, रफीक मेवाफरोश और फैजान मोईनुद्दीन अशरफी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
डूंगरपुर जिले में सेहरी वेलफेयर सोसायटी और पंच मोडासियान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मुस्लिम समुदाय का 13वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। शहर के घाटी मोहल्ले में हुए इस समारोह में 16 जोड़ों ने निकाह कबूल किया।
.
शहर काजी मुहम्मद अतहर जमाली की सरपरस्ती में निकाह की रस्में अदा की गईं। समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे घाटी जमात खाना और मस्तान बाबा की दरगाह में आम न्याज के कार्यक्रम से हुई। दोपहर सवा 1 बजे सीरत कमेटी से 16 दूल्हों की सामूहिक बिंदोली निकाली गई, जो घाटी स्थित निसारे ए हाली स्कूल पहुंची। वहां स्वागत रस्म के बाद दोपहर तीन बजे निकाह की रस्म अदा की गई।
सेहरी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अकील खान ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य फिजूलखर्ची को रोकना और समाज को एक सूत्र में बांधना है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2012 से 2024 तक इन समारोहों में अब तक कुल 231 जोड़ों का निकाह हो चुका है।
नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पट्टन वाले पीर सैय्यद अब्दुल कादीर, सभापति अमृतलाल कलासुआ, पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दरगाह कमेटी के पूर्व सदर असरार अहमद, समाजसेवक हाजी ईमरान शेख, हाजी ईदरीश मकरानी, हाजी नुर आलम, रफीक मेवाफरोश और फैजान मोईनुद्दीन अशरफी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।