सिरोही सर्किट हाउस में नए वीआईपी सुइट बनेंगे:राज्यमंत्री देवासी के प्रयासों से 1.64 करोड़ में दो वीआईपी और तीन अतिरिक्त कमरे
सिरोही सर्किट हाउस में दो नए वीआईपी सुइट और तीन अतिरिक्त कमरे बनाने के लिए 1 करोड़ 64 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह स्वीकृति राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों के बाद मिली है। राज्यमंत्री देवासी ने 25 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा था। उन्होंने अनुरोध किया था कि सिरोही सर्किट हाउस का भवन काफी पुराना है। उन्होंने बताया था कि सिरोही एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है और माउंट आबू में राजभवन स्थित होने के कारण यहां वीआईपी और पर्यटकों का बड़ी संख्या में आना-जाना रहता है। वर्तमान में उपलब्ध कमरे अपर्याप्त होने के कारण आगंतुकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही सर्किट हाउस का उद्घाटन 30 अप्रैल 1989 को तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह ने किया था। इसके बाद से भवन में कोई नया निर्माण कार्य नहीं हुआ था, जिससे यह पुराना हो गया था और कमरों की कमी महसूस की जा रही थी। नए निर्माण से मेहमानों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। राज्यमंत्री देवासी सिरोही में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने और निवासियों की सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
Failed to fetch content: Request failed with error code 502