एडवोकेट्स प्रीमियर लीग में एलबीएस टीम बनी चैंपियन:रामप्रसाद बिस्मिल इलेवन 165 रन पर सिमटी, बेनी प्रसाद रहे मैंन ऑफ द मैच
टोंक में एडवोकेट्स प्रीमियर लीग 2025 का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। फाइनल मुकाबला लाल बहादुर शास्त्री इलेवन और रामप्रसाद बिस्मिल इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें लाल बहादुर शास्त्री इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एलबीएस टीम ने टूर्नामेंट की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 220 रन फाइनल मैच में टॉस जीतकर लाल बहादुर शास्त्री इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में आक्रामक खेल दिखाते हुए 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही तेज रन बटोरे, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव बना रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिस्मिल इलेवन 165 रन पर सिमटी 220 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामप्रसाद बिस्मिल इलेवन ने भी संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन टीम निर्धारित 15 ओवरों में 165 रन ही बना सकी। इस तरह लाल बहादुर शास्त्री इलेवन ने मुकाबला 55 रन से जीत लिया। बेनी प्रसाद गुर्जर बने मैच के हीरो फाइनल मुकाबले के हीरो बेनी प्रसाद गुर्जर रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शहीर खान की संघर्षपूर्ण पारी भी नहीं दिला सकी जीत रामप्रसाद बिस्मिल इलेवन की ओर से शहीर खान ने सर्वाधिक 96 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उनका यह प्रयास भी टीम को हार से नहीं बचा सका। विजेता टीम को ट्रॉफी भेंट सीरीज की विजेता टीम को प्रायोजक सन शाइन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टोंक की प्रधानाचार्या कामिनी श्रीवास्तव और आर्यन श्रीवास्तव ने ट्रॉफी भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजन समिति की अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। अन्य पुरस्कार 2 जनवरी 2026 को आयोजन समिति एवं प्रायोजक स्कूल के डायरेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि लीग से जुड़े शेष पुरस्कारों का वितरण 2 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विशेष समारोह में किया जाएगा। फाइनल मुकाबले के दौरान कमरुज्जमा खान तंवर, वसी अहमद, दिलखुश धाकड़, राजन माथुर, विशाल शर्मा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जैन गुल ख़ान, नवीन शर्मा, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विवेक संगत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।

