जोधपुर-हिसार ट्रेन 17 दिन रहेगी आंशिक रद्द:19 जनवरी तक अब चूरू तक ही जाएगी, बीकानेर-यशवंतपुर 15 फरवरी को अपने तय रूट से नहीं चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य का सीधा असर जोधपुर के यात्रियों पर पड़ा है। जोधपुर से हिसार जाने वाली ट्रेन अब 17 ट्रिप के लिए चूरू तक ही जाएगी। रेलवे ने इसे शनिवार (3 जनवरी) से 19 जनवरी तक आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि चूरू-सादुलपुर रेल खंड पर चूरू-असलु-दूधवाखारा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है। रेल यातायात को और अधिक सुरक्षित व सुगम बनाने के उद्देश्य से इस खंड पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण गाड़ी संख्या 14891 (जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस) 3 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक जोधपुर से रवाना होकर केवल चूरू स्टेशन तक ही संचालित होगी। वापसी में हिसार से नहीं आएगी ट्रेन वापसी में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाड़ी संख्या 14892 (हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस) 4 से 20 जनवरी 2026 तक हिसार के बजाय चूरू स्टेशन से ही जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यानी अगले करीब दो सप्ताह तक यह ट्रेन हिसार-चूरू-हिसार के बीच पूरी तरह रद्द रहेगी। यात्रियों को इस दौरान हिसार पहुंचने के लिए चूरू से आगे वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना होगा। रूट बदलकर चलेगी यशवंतपुर एक्सप्रेस इसके अलावा, दक्षिण पश्चिम रेलवे में तकनीकी कार्य के चलते एक और ट्रेन प्रभावित हुई है। गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 15 फरवरी को अपने निर्धारित रूट से नहीं चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, देवारागुड्डा-ब्याडगी रेलखंड पर समपार फाटक संख्या 222 पर तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। तीन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव यह ट्रेन 15 फरवरी को परिवर्तित मार्ग गदग-बल्लारी बाइपास-रायदुर्ग-चिकजाजूर और बिरूर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण इस दिन एसएसएस हुब्बली, राणिबेन्नूर और दावणगेरे स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा इसी अनुसार प्लान करें।
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य का सीधा असर जोधपुर के यात्रियों पर पड़ा है। जोधपुर से हिसार जाने वाली ट्रेन अब 17 ट्रिप के लिए चूरू तक ही जाएगी। रेलवे ने इसे शनिवार (3 जनवरी) से 19 जनवरी तक आंशिक रूप से रद्द कर दिया है