भागवत कथा 17 से 23 तक रतन बाग में, पोस्टर का विमोचन किया
भास्कर न्यूज | चित्तौड़गढ़ सनातन गौरव समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सेतु मार्ग से सटे रतन बाग में होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कथा के पोस्टर का विमोचन किया। समिति संयोजक प्रवीण टाक ने बताया कि रविवार को सांसद जोशी एवं विधायक आक्या ने कथा स्थल का अवलोकन कर तैयारियां देखीं। मंच, पांडाल, डोम, पार्किंग, श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-अनुकूल बनाने पर जोर दिया। सह संयोजक शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुचारु आवागमन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सांसद जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत नई पीढ़ी तक प्रभावी रूप से पहुंचती है। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने आयोजन को शहर के लिए गौरव का विषय बताया। रघु शर्मा, हर्षवर्धनसिंह रूद, भूपेन्द्र सिंह बड़ोली, भोलाराम प्रजापत, गौरव त्यागी, नवीन पटवारी, भरत जागेटिया,मनोज पारीक, विश्वनाथ टांक, अविनाश शर्मा, विनित तिवारी, रामप्रसाद बगेरवाल, पिनु मेनारिया, अरविंद तोषनीवाल, पंकज सेन, कैलाश पायक, दीपक वर्मा उपस्थित रहे।
.
सनातन गौरव समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सेतु मार्ग से सटे रतन बाग में होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। सांसद सीपी जोशी एवं विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कथा के पोस्टर का विमोचन किया।
समिति संयोजक प्रवीण टाक ने बताया कि रविवार को सांसद जोशी एवं विधायक आक्या ने कथा स्थल का अवलोकन कर तैयारियां देखीं। मंच, पांडाल, डोम, पार्किंग, श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालु-अनुकूल बनाने पर जोर दिया। सह संयोजक शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुचारु आवागमन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
सांसद जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत नई पीढ़ी तक प्रभावी रूप से पहुंचती है। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने आयोजन को शहर के लिए गौरव का विषय बताया। रघु शर्मा, हर्षवर्धनसिंह रूद, भूपेन्द्र सिंह बड़ोली, भोलाराम प्रजापत, गौरव त्यागी, नवीन पटवारी, भरत जागेटिया,मनोज पारीक, विश्वनाथ टांक, अविनाश शर्मा, विनित तिवारी, रामप्रसाद बगेरवाल, पिनु मेनारिया, अरविंद तोषनीवाल, पंकज सेन, कैलाश पायक, दीपक वर्मा उपस्थित रहे।