सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस पर बाघ और अमरूद महोत्सव:17 जनवरी से होगी शुरुआत, कलेक्टर बोले- जिलेभर में मनेगा जश्न
सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस को 17 से 19 जनवरी तक बाघ महोत्सव व अमरूद महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर काना राम की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापार संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह स्थापना दिवस सवाई माधोपुर के लोगों का अपना उत्सव है, जिसे जश्न के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, दुकानों एवं बाजारों को फूल-मालाओं, रोशनी एवं रंगोलियों से सजाएं, दीप प्रज्ज्वलन करें और पूरे मन से इस उत्सव में सहभागी बनें। शोभायात्रा में जन सहभागिता की अपील कलेक्टर ने 19 जनवरी को प्रस्तावित शोभायात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि स्त्री-पुरुष, युवा-बच्चे सभी धोती-कुर्ता, साफा-पगड़ी, लहंगा-लुगड़ी जैसी पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हों। विभिन्न समाजों की सांस्कृतिक झलक, महिलाओं की सशक्त भागीदारी और प्रमुख चौराहों पर रंगोली और सजावट इस शोभायात्रा को विशेष बनाएगी। पर्यटकों के स्वागत और सजावट का रखें विशेष ध्यान उन्होंने बताया कि 16 से 19 जनवरी तक शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं मंदिरों पर आकर्षक लाइटिंग करवाई जाएगी। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परंपरागत खेल और दंगल के माध्यम से महोत्सव के कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। साथ ही, कलक्टर ने नगर परिषद को शोभायात्रा से पूर्व मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अमरूद महोत्सव मनाया जाएगा कलेक्टर ने कहा कि इस साल स्थापना दिवस को बाघ महोत्सव के साथ-साथ अमरूद महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सवाई माधोपुर के विशिष्ट फल अमरूद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आयोजन में आसपास के किसान, प्रोसेसिंग यूनिट्स तथा देश के विभिन्न राज्यों की संस्थाएं भाग लेंगी। 18 और 19 जनवरी को दशहरा मैदान में अमरूद एक्सपो एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला 2026 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति स्थापना दिवस समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण 19 जनवरी को शाम 6 बजे दशहरा मैदान में पद्मश्री कैलाश खेर की मेगा म्यूजिकल नाइट होगी, जो युवाओं सहित सभी वर्गों के लिए यादगार अनुभव बनेगी। कलेक्टर ने जिलेवासियों, किसानों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर सवाई माधोपुर की सांस्कृतिक, पर्यटन एवं कृषि पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दें। बैठक में उपस्थित व्यापार संगठनों एवं नागरिक प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उप निदेशक पर्यटन विभाग मधुसूदन सिंह, संयुक्त व्यापार मंडल शहर के अध्यक्ष चन्दू चौधरी, सर्राफा एसोसिएशन के नरेश बज, होटल एसोसिएशन के अरविंद कुमार जैन, बाबूलाल महावर, बृजेश गर्ग, श्याम सुंदर सिंघल सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम होंगे आयोजित


