दौसा में जुगाड़ पलटने से 17 श्रद्धालु घायल:धार्मिक आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे, बेकाबू होकर खाई में गिरा
दौसा में श्रद्धालुओं से भरा जुगाड़ बेकाबू होकर खाई में पलट गया। हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया, जबकि अन्य सभी का सामान्य हालत में इलाज जारी है। घटनाक्रम रविवार शाम पापड़दा थाना क्षेत्र में सर्र गांव के पास हुआ। आसपास के लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि सिकराय क्षेत्र के गढ़ोरा गांव से श्रद्धालु पपलाज माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि सर्र-धौंण गांव के पास चढाई चढ़ते वक्त जुगाड़ बेकाबू होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। अचानक हुए घटनाक्रम के जुगाड़ सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जुगाड़ में 2 पुरूष और 15 महिलाएं सवार थीं। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में मची अफरा-तफरी वहीं एक साथ डेढ़ दर्जन मरीजों के पहुंचने से ट्रोमा सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मेडिकल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए घायलों का इलाज किया। एक महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर सांसद मुरारीलाल मीणा ने भी जिला पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछकर घटनाक्रम की जानकारी ली। सभी श्रद्धालु पपलाज माता के आयोजित धार्मिक आयोजन में शामिल होकर लौट रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस को देरी से मिली सूचना यहां आंतरी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने के कारण पुलिस को घटनाक्रम के करीब 30 मिनट बाद हादसे की सूचना मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोबाइल टॉवर नहीं होने से इमरजेंसी के हालात में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
दौसा में श्रद्धालुओं से भरा जुगाड़ अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक महिला को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया, जबकि अन्य सभी का सामान्य हालत में इलाज जारी है। घटनाक्रम रविवार शाम पापड़दा थाना क्षेत्र में सर्र गांव के पास हुआ। आसपास के लोगों ने निजि वाहनों से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि सिकराय क्षेत्र के गढ़ोरा गांव से श्रद्धालु पपलाज माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि सर्र-धौंण गांव के पास चढाई चढ़ते वक्त जुगाड़ अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। अचानक हुए घटनाक्रम के जुगाड सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जुगाड में 2 पुरूष और 15 महिलाएं सवार थीं। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में मची अफरा-तफरी