टोंक ईगल्स ने जीता अंडर-17 टीसीए क्लब क्रिकेट खिताब
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
टोंक ईगल्स की टीम ने अंडर-17 टीसीए क्लब क्रिकेट का खिताब जीत लिया। फाइनल में टोंक ईगल्स की टीम ने कल्याणी एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित किया। कल्याणी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 63 रन बनाए। मोसा खान ने 6 रन पर 5 और मोमिन खान ने 17 रन पर 3 विकेट लिए। टोंक ईगल्स ने बिना विकेट गंवाए 65 रन बना मैच जीत लिया। मोसा खान ने 22 नाबाद रन बनाए। बेस्ट बॉलर मोमिन खान, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज विधान शर्मा, बेस्ट फील्डर अभिनव चौहान रहे।
Tonk Eagles Won The Under 17 TCA Club Cricket Title
जयपुर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
टोंक ईगल्स की टीम ने अंडर-17 टीसीए क्लब क्रिकेट का खिताब जीत लिया। फाइनल में टोंक ईगल्स की टीम ने कल्याणी एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित किया। कल्याणी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 63 रन बनाए। मोसा खान ने 6 रन पर 5 और मोमिन
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर