जयपुर | कपड़ा कारोबारी और फ्रीलांस ज्वैलरी डीलर दीप्ति जैन ने सुनील जैन पर 1.70 करोड़ रुपए की ज्वैलरी हड़पने तथा झूठे आरोप लगाकर धमकाने का मामला बजाज नगर थाने में दर्ज कराया है। दीप्ति ने शिकायत में बताया कि मई 2025 में करीब 1.70 करोड़ रुपए की ज्वैलरी कमीशन आधार पर सुनील जैन को बेचने के लिए दी थी। सुनील ने इस ज्वैलरी के बदले 23 लाख रुपए दिए, जबकि 1.47 करोड़ रुपए अभी तक बकाया हैं।
Accused Of Embezzling Jewellery Worth Rs 1.70 Crore, Case Filed
जयपुर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
जयपुर | कपड़ा कारोबारी और फ्रीलांस ज्वैलरी डीलर दीप्ति जैन ने सुनील जैन पर 1.70 करोड़ रुपए की ज्वैलरी हड़पने तथा झूठे आरोप लगाकर धमकाने का मामला बजाज नगर थाने में दर्ज कराया है। दीप्ति ने शिकायत में बताया कि मई 2025 में करीब 1.70 करोड़ रुपए की ज्वैलर
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर