कोलिया-निमोद में विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज:18 और 25 जनवरी को होंगे आयोजन, हर घर से अनाज संग्रह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में डीडवाना क्षेत्र के कोलिया और निमोद गांवों में 18 और 25 जनवरी को सम्मेलन होंगे। इन आयोजनों को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोलिया गांव में 18 जनवरी को दयाल आश्रम में संतों के सानिध्य में हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के लिए दयाल आश्रम में एक बैठक हुई, जिसमें हिंदू सम्मेलन समिति का गठन किया गया। दामोदर प्रसाद काकड़ा को संयोजक बनाया गया, जबकि सुखाराम ओगरा, भगवान सिंह, बसंत कुमार रेनीवाल और सुगनाराम मेघवाल सह संयोजक नियुक्त किए गए। सामाजिक समरसता पर दिया जोर बैठक में सामाजिक समरसता पर विशेष जोर दिया गया। तय किया गया कि प्रत्येक हिंदू घर से एक कटोरी अनाज एकत्र कर प्रसाद तैयार किया जाएगा। यह प्रसाद सम्मेलन में वितरित किया जाएगा, जिससे समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया जा सके। सम्मेलन से पहले कलश यात्रा, वाहन रैली और घर-घर पीले चावल देकर निमंत्रण देने जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अशोक कुमार विजय भी मौजूद रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पोस्टर का विमोचन किया इसी प्रकार निमोद गांव में 25 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के लिए मुख्य बाजार स्थित धर्मशाला में एक बैठक हुई। नटवरलाल शर्मा बासा ने बताया कि 25 जनवरी को हिंदू समाज की ओर से यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में पोस्टर का विमोचन किया गया और हिंदू समाज आयोजन समिति का गठन हुआ। इस सम्मेलन को लेकर भी हिंदू समाज में काफी उत्साह है। निमोद सम्मेलन से पहले प्रभात फेरी, वाहन रैली और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। दोनों ही सम्मेलनों का मुख्य लक्ष्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना और सामाजिक समरसता का संदेश देना है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में डीडवाना क्षेत्र के कोलिया और निमोद गांवों में 18 और 25 जनवरी को सम्मेल