18 से नई व्यवस्था लागू:चारदीवारी में ई-रिक्शा अब लॉटरी से चलेंगे, 250 को ही दिया जाएगा प्रवेश
चारदीवारी क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक सुमित महरड़ा ने बताया कि चारदीवारी क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन को नियंत्रित किया जाएगा। इसके तहत अब ई-रिक्शा लॉटरी सिस्टम से चलेंगे। इसके लिए 11 से 15 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। 16 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी और 18 जनवरी से गुलाबी रंग के चयनित ई-रिकाला ही चारदीवारी में संचालित हो सकेंगे। वर्तमान में जयपुर में देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इससे मुख्य मार्गों, बाजारों और धार्मिक स्थलों, विशेषकर चारदीवारी क्षेत्र में यातायात का अत्यधिक दबाव है। इसी को देखते हुए आमजन और पर्यटकों की सुविधा के लिए चारदीवारी में पहले से लागू विशेष यातायात व्यवस्था को 17 जनवरी तक जारी रखा गया है। चारदीवारी में ई-रिक्शा संचालन अब नियंत्रित, लॉटरी सिस्टम लागू ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए 5 दिसंबर 2025 को जारी अधिसूचना की पालना में शहर को विभिन्न जोनों में विभाजित किया गया है। चारदीवारी क्षेत्र को जोन-7 में रखा गया है, जिसे पांच उप-जीन (7A, 7B, 7C, 7D और 76) में बांटा गया है। प्रत्येक उप-जोन में 50-50 ई-रिक्शा चलेंगे। इस तरह चारदीवारी में कुल 250 ई-रिक्शा ही संचालित हो सकेंगे। भीड़ और अव्यवस्था रोकने के लिए यह आवंटन प्रायोगिक रूप से लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। जोन 7 में ई-रिक्शा चलाने के इच्छुक वाहन स्वामी 11 से 15 जनवरी तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए यादगार स्थित कमरा नंबर 10.A. रीडर कक्ष, साहायक पुलिस आयुक्त (उत्तर), यातायात नियंत्रण कक्ष से निशुल्क फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के साथ वाहन पंजीयन, फिटनेस प्रमाण पत्र और चालक लाइसेंस की फोटोप्रति अनिवार्य होगी। मुख्य मार्गः संजय सर्किल माउंट रोड गणगौरी बाजार छोटी चौपड़ चांदपोल बाजार संजय सर्किल शामिल क्षेत्रः पुरानी बस्ती, फूटा कोट, गढ़ गणेश जी, ब्रह्मपुरी चौक, 12 माइयों का चौराहा व चौगान चौराहा जोन 7B (50 ई-रिक्शा) रंगः गुलाबी मुख्य मार्गः अजमेरी गेट छोटी बौपड़ त्रिपोलिया बाजार चौड़ा रास्ता नेहरू बाजार अजमेरी गेट शामिल क्षेत्रः किशनपोल चाजार, त्रिपोलिया चाजार, त्रिपोलिया टी-पॉइंट, चौड़ा रास्ता से न्यू गेट, नेहरू बाजार से अजमेरी गेट... जोन 7C (50 ई-रिक्शा) मुख्य मार्गः सांगानेरी गेट जौहरी बाजार बड़ी चौपड़ त्रिपोलिया बाजार बौड़ा रास्ता बाप बाजार सांगानेरी गेट। शामिल क्षेत्र जौहरी बाजार, त्रिपोलिया टी-पॉइंट, चौड़ा रास्ता से न्यू गेट, बापू बाजार से सांगानेरी गेट। जोन 7D (50 ई-रिक्शा) रंगः गुलाबी मुख्य मार्गः बड़ी चौपड़ रामगंज चौपड़ सूरजपोल गेट गलता गेट चौराहा। जोन 7E (50 ई-रिक्शा) रंगः गुलाबी मुख्य मार्गः बड़ी चौपड़ हवामहल बाजार चांदी की टकसाल सुभाष चौक चारदरवाजा रामगंज (चौपड़ से पहले तक) शामिल क्षेत्रः सिटी पैलेस, सुभाष चौक से चारदरवाजा, घोड़ा निकास, गोविंद देव जी मंदिर, जंतर-मंतर।