उदयपुर में नेशनल स्कूल हॉकी प्रतियोगिता कल से:18 राज्यों की टीम दिखाएंगी दम, BN, MB कॉलेज और खेलगांव मैदान पर होंगे मुकाबले
उदयपुर के सरकारी पीएम श्री फतह सीनियर सैकंडरी स्कूल की मेजबानी में 12 जनवरी से 69th अंडर-19 स्कूल नेशनल कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में 18 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड राज्य की टीमें उदयपुर पहुंच गई हैं। परिवहन समिति के कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को रेलवे स्टेशन से बस के द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन चित्रकूट नगर पहुंचाया। प्रतियोगिता के मुकाबले BN, MB कॉलेज और खेलगांव मैदान पर होंगे। मुख्य नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल मेघवाल ने महत्वपूर्ण समितियों के प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। पीएम श्री फतह स्कूल के प्राचार्य व केंद्र अध्यक्ष गजेंद्र आवोत ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियों लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे MB कॉलेज ग्राउंड पर होगा उद्घाटन मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह असोलिया ने बताया कि व्यवस्थापक टीम ने आज सभी ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। टेक्निकल टीम के निर्देशन में गोल पोस्ट सभी मैदान पर लगा दिए हैं। यहां दर्शकों के लिए भी अलग से बैठक व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन MB कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से होगा। इसमें अतिथि जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी होंगे। असोलिया ने बताया कि RSMML ने प्रतियोगिता में सहयोग के लिए 2 लाख रुपए राशि प्रदान की है।
सरकारी पीएम श्री फतह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेजबानी में 12 जनवरी से 69th स्कूली नेशनल (19 वर्ष छात्र) कॉम्पटीशन शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए अभी तक आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड आदि राज्यों की टीमें उदयपुर पहुंच गई हैं। परिवहन समिति के कार्मिकों ने टीमों के रेलवे स्टेशन से बस से उनके आवास स्थल सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन चित्रकूट नगर पहुंचाया। बाकी सभी कुल 18 टीमें शाम तक पहुंच जाएंगी। मुकाबले BN, MB कॉलेज और खेलगांव मैदान पर होंगे। मुख्य नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल मेघवाल ने महत्वपूर्ण समितियों के प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। पीएमश्री फतह स्कूल के प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष गजेंद्र आवोत ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियों लगभग पूरी कर ली गई है। सुबह 10 बजे MB कॉलेज ग्राउंड पर होगा उदघाटन
मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह असोलिया ने बताया कि हमारी व्यवस्थापक टीम ने आज सभी ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। टेक्निकल टीम के निर्देशन में गोल पोस्ट सभी मैदान पर लगा दिए है। यहां दर्शकों के लिए भी अलग से बैठक व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता का उदघाटन MB कॉलेज ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से होगा। इसमें अतिथि जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी होंगे। असोलिया ने बताया कि RSMML ने प्रतियोगिता में सहयोग के लिए 2 लाख रूपये राशि प्रदान को है।