झालावाड़ में साल के अंतिम रविवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच:जयदीप झाला की टीम ने संजय अग्रवाल की टीम को 18 रन से हराया
झालावाड़ में साल के अंतिम रविवार को हरिश्चंद्र ग्राउंड पर फ्रेंड्स क्लब ने एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस मुकाबले में जयदीप झाला की टीम ने संजय अग्रवाल की टीम को 18 रनों से हरा दिया। मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के कप्तान संजय अग्रवाल और जयदीप झाला ने किया। टॉस जयदीप झाला ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने निर्धारित ओवरों में 100 रन बनाए। जयदीप झाला की टीम की ओर से कल्याण सिंह झाला ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जवाब में, संजय अग्रवाल की टीम अथक प्रयासों के बावजूद केवल 82 रन ही बना सकी। ललित गोयल ने 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। खिलाड़ियों को गर्म दूध पिलाया मैत्री मैच के दौरान झालावाड़ जिले के दूध प्रोसेसिंग प्लांट ग्वाला दूध की ओर से खिलाड़ियों को गर्म दूध वितरित किया गया। फ्रेंड्स क्लब ने मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भोजन की व्यवस्था भी की थी। महेंद्र सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे मैच के समापन पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। महेंद्र बना को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक आचार्य को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मौला भाई को सर्वश्रेष्ठ फील्डर, महिम बना को सर्वश्रेष्ठ कैच और श्याम राठौर को सर्वश्रेष्ठ हीटर का पुरस्कार मिला। मैच रेफरी शोएब भाई और नौशाद भाई ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। फ्रेंड्स क्लब प्रति वर्ष सामाजिक सेवा के तहत एक हजार पौधे लगाने का संकल्प लेता है और उसे पूरा करता है।
झालावाड़ में साल के अंतिम रविवार को हरिश्चंद्र ग्राउंड पर फ्रेंड्स क्लब ने एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस मुकाबले में जयदीप झाला की टीम ने संजय अग्रवाल की टीम को 18 रनों से हरा दिया।
.
मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के कप्तान संजय अग्रवाल और जयदीप झाला ने किया। टॉस जयदीप झाला ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने निर्धारित ओवरों में 100 रन बनाए।
जयदीप झाला की टीम की ओर से कल्याण सिंह झाला ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जवाब में, संजय अग्रवाल की टीम अथक प्रयासों के बावजूद केवल 82 रन ही बना सकी। ललित गोयल ने 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
खिलाड़ियों को गर्म दूध पिलाया मैत्री मैच के दौरान झालावाड़ जिले के दूध प्रोसेसिंग प्लांट ग्वाला दूध की ओर से खिलाड़ियों को गर्म दूध वितरित किया गया। फ्रेंड्स क्लब ने मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भोजन की व्यवस्था भी की थी।