कोटपूतली-बहरोड़ से शैक्षणिक भ्रमण पर निकले स्टूडेंट्स:राजस्थान के ऐतिहासिक स्थल देखेंगे, 18 छात्र शामिल
कोटपूतली-बहरोड़ से कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय अंतर जिला शैक्षणिक भ्रमण सोमवार को शुरू हुआ। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत जिले के चयनित राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी राजस्थान के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय दयाराम चोरडिया, यशवेंद्र और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा के प्रधानाचार्य हंसराज यादव ने इस दल को रवाना किया। 6 जिलों का दौरा करेगा शैक्षणिक दल जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया-यह शैक्षणिक दल राजस्थान के पांच से छह जिलों का दौरा करेगा। इस दौरान विद्यार्थी राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक, दार्शनिक और सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन करेंगे। इसका उद्देश्य उन्हें इन स्थलों के ऐतिहासिक महत्व, सामाजिक पृष्ठभूमि और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना है। इस भ्रमण का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और अनुभवात्मक शिक्षा से जोड़ना है। 18 स्टूडेंट्स शामिल इस शैक्षणिक भ्रमण दल में कुल 18 विद्यार्थी शामिल हैं। दल का नेतृत्व प्रधानाचार्य हंसराज यादव कर रहे हैं। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के ठहरने की व्यवस्था संबंधित जिलों में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्यालयों पर की गई है। यहां उन्हें अनुशासित, सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाएगा। शिक्षा अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि अंतर जिला शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सीखने की रुचि बढ़ाते हैं, आत्मविश्वास विकसित करते हैं और उन्हें अपनी संस्कृति व इतिहास को करीब से समझने का अवसर देते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पांच दिवसीय शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और यादगार अनुभव साबित होगी।
कोटपूतली-बहरोड़ से कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों के लिए पांच दिवसीय अंतर जिला शैक्षणिक भ्रमण सोमवार को शुरू हुआ। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत जिले के चयनित राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी राजस्थान के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे।