नवसृजित पंचायत समिति बालाघाट में 19 पंचायत समिति सदस्य वार्ड बनाए
कंजौली| आगामी पंचायती राज चुनावों की आहट के साथ ही नवसृजित पंचायत समिति बालाघाट में किए गए पंचायत वार्ड, पंचायत समिति सदस्य वार्ड और जिला परिषद वार्डों के परिसीमन ने पूरे क्षेत्र के सियासी समीकरणों को झकझोर कर रख दिया है। परिसीमन के बाद नवसृजित पंचायत समिति बालाघाट में कुल 19 पंचायत समिति सदस्य वार्ड बनाए गए हैं। विशेष रूप से वे पंचायतें ज्यादा प्रभावित हैं, जिनके वार्ड अलग-अलग पंचायत समिति सदस्य क्षेत्रों में शामिल कर दिए गए हैं। परिसीमन के आंकड़ों के अनुसार वार्ड संख्या 16 सबसे छोटा है, जिसकी जनसंख्या 4,810 है, जबकि वार्ड संख्या 2 सबसे बड़ा है, जहां 6,813 की आबादी दर्ज की गई है। आबादी के इस अंतर को लेकर भी राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चाएं तेज हैं और समान प्रतिनिधित्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं। परिसीमन को लेकर क्षेत्र में मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ पंचायतों एक ही वार्ड में आने से मिठाई बांटकर खुशी मनाई जा रही है, जबकि जिन पंचायतों के वार्ड अलग-अलग पंचायत समिति या जिला परिषद सदस्य वार्डों में चले गए हैं, वहां विरोध के सुर साफ नजर आ रहें है।
राज्य-शहर
भास्कर खास
क्रिकेट
DB ओरिजिनल
स्पोर्ट्स
जॉब - एजुकेशन
बिजनेस
लाइफस्टाइल
जीवन मंत्र
वुमन
देश
विदेश
राशिफल
टेक - ऑटो
फेक न्यूज एक्सपोज़
ओपिनियन
मैगजीन
लाइफ - साइंस
यूटिलिटी