चौमूं में पत्थरबाजों के घर पर चलेगा बुलडोजर:अधिकांश मकानों पर लटके ताले, 19 गिरफ्तार; वीडियो से और आरोपियों की हो रही पहचान
जयपुर के चौमूं में मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने 24 पत्थरबाजों के घरों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा था। नोटिस की मियाद 31 दिसंबर को पूरी हो गई। नगर परिषद की टीम पत्थरबाजों के घर पर कभी भी बुलडोजर चला सकती है। मामले में पुलिस और आरएसी की दो कंपनी मौके पर अभी-भी तैनात हैं। इससे पहले भास्कर टीम चौमूं की पठान कॉलोनी में पहुंची, जहां पर जगह-जगह दुकानों और घरों पर नोटिस चस्पा थे। अधिकांश घरों पर ताले लगे हुए थे। कुछ मकानों के दरवाजे खुले थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बात करने से मना कर दिया। कार्रवाई को लेकर एक पक्ष का कहना है कि गलत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिन लोगों ने कुछ नहीं किया उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। स्पेशल पुलिस कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि पथराव में जो लोग शामिल थे, उन लोगों की पहचान कर रहे हैं। करीब 19 लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है। उनसे हुई पूछताछ में भी कुछ और नाम निकले हैं। इसके अलावा उस रात के कुछ वीडियो पुलिस को मिले हैं। जिसके आधार पर भी पहचान करने का काम किया जा रहा हैं।पथराव करने वाले दूसरे राज्यों के निकलते हैं तो यह भी जांच की जाएगी कि वे यहां कब और क्यों आए थे। एक्शन लेगी नगर परिषद नगर परिषद चौमूं के सहायक लेखाधिकारी सुनील कुमार स्वामी बताया कि परिषद ने 29 दिसम्बर को 20 अवैध बूचड़खाने, 4 अवैध निर्माण को लेकर तीन दिन का नोटिस दिया। नोटिस का जवाब नहीं देते, लीगल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते हैं या अवैध निर्माण को नहीं हटाते हैं तो एक्शन लिया जाएगा। चौमूं पुलिस ने इन आरोपियों को किया था गिरफ्तार चौमूं पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पथराव के आरोप में मुख्तार अली (32) पुत्र हयात अली, आकिब (24) पुत्र शमसीर मोहम्मद, मोहसीन खान (35) पुत्र हयात खान, उमरबेग (30) पुत्र हमीद खान, जहीन खान (19) पुत्र नोशाद खान, हैदर अली (28) पुत्र शमशेर खां, समीर (21) पुत्र शौकत अली, आबिद (22) पुत्र अन्दाज अली, सलमान (22) पुत्र हयात अली, अरबाज (26) पुत्र अब्दुल रफीक, कामरान (24) पुत्र ऐजाज, ताहिर आलम (40) पुत्र आलम शेक, जाबाज (28) पुत्र अतारसुल, फरदीन (24) पुत्र नोशाद अली पठान, शाहरुख (19) पुत्र चांद खां, फैजान खान (19) पुत्र अंसार अली, जावेद खान (31) पुत्र सिकन्दर, जावेद कुरैशी (23) पुत्र इकराम, वसीम कुरैशी (36) पुत्र नसरुदीन को गिरफ्तार किया। ................................... ये खबर भी पढ़ें चौमूं में 28 दिसंबर तक इंटरनेट बंद:रेलिंग लगाने के विवाद पर पुलिस से भिड़े उपद्रवी, 6 पुलिसवालों के सिर फूटे, 50 पत्थरबाज पकड़े चौमूं (जयपुर) में शुक्रवार सुबह मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिसवालों के सिर फूट गए। बवाल कर रही भीड़ के हटाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया। विवाद चौमूं कस्बे के बस स्टैड के पास सुबह 3 बजे हुआ। (पूरी खबर पढ़ें)