अंडर-19 क्रिकेट में खैरथल बना चैंपियन:कोटकासिम को हराकर जीता अलवर सांसद खेल उत्सव
खैरथल। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के खेल मैदान में आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। टूर्नामेंट में जिलेभर के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में खैरथल की टीम ने कोटकासिम को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने सिक्का उछालकर किया। मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए कुल 40 टीमों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 24 टीमों ने खैरथल के मैदान पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कई दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना और जोश के साथ क्रिकेट खेला। फाइनल मुकाबला खैरथल और कोटकासिम की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खैरथल की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोटकासिम की टीम खैरथल के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 10 ओवर में 9 विकेट गंवाकर मात्र 65 रन ही बना पाई। इस तरह खैरथल ने निर्णायक जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। ओनिक सैनी को मैन ऑफ द मैच, मयंक शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, निश्चय को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं फील्डर तथा मयंक गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों के लिए नाश्ते की समुचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में भामाशाह एवं समाजसेवी योगेश गोयल का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने विजेता व उपविजेता टीमों सहित सभी श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि खैरथल में जल्द ही स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि सांसद भूपेंद्र यादव के मार्गदर्शन में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
खैरथल। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के खेल मैदान में आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। टूर्नामेंट में जिलेभर के युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल